आटे की खस्ता मठरी और स्लाइड (aate ki khasta mathri aur slide recipe in Hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़े कप आटा
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 1/2 चम्मचकलौंजी
  4. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  5. 2 चम्मचदेसी घी
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 2 चम्मचनमक
  8. 4 चम्मचतेल मोयन के लिए
  9. आवशयकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मठरी बनाने के लिए एक कप आटे में एक चम्मच नमक। कसूरी मेथी। कलौंजी। जीरा।२ चम्मच तेल डाले।मिक्स करे कड़ा आटा गूंथ लें।१० मिनट तक रखे।

  2. 2

    १०मिनट बाद आटे को हाथ से चिकना करे एक लोग बनाए । चाकू की सहायता से एक बराबर लोई काट लें।हाथ से गोल आकार देकर बेल ले।

  3. 3

    अब एक बेली हुई रोटी पर देसी घी लगाए। दूसरी रोटी उसके उपर रखे।इस पर भी घी लगाए एक रोटी और उपर रखे।इस पर भी घी लगाकर इसे रोल बना ले। तीन रोटी का एक रोल बनाए।किनारे चिपका दे। चाकू की सहायता से आधा इंच के टुकड़ों में काट कर बेलन से हलका एक बार बेले।

  4. 4

    सारी मठरी बनाए। ऑयलगर्म करे।मत्री डाले। धीमी आंच पर सेके। सुनहरा होने तक तल लें

  5. 5

    खस्ता मठरी त्यार h

  6. 6

    स्लाइड बनाने के लिए।एक कप आटे m अजवाइन और एक चम्मच नमक दो चम्मच तेल डाले । सख्त आटा गूंथ लें १० मिनट तक रखे।अब एक लोई ले मोटा बेले। साइड से किनारे निकाले।अब चाकू की सहायता से लंबा काट लें

  7. 7

    सारी स्लाइड ऐसे ही बनाए।ऑयलगर्म करे। स्लाइड डाले सुनहरा होने तक भूनें।

  8. 8

    आटे की मठरी खाने में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes