मेंदू वड़ा (maindu vada)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#rasoi
#dal
सबके प्रिय दाल के वड़े किसको पसंद नही होंगे।मेरे परिवार की मन पसंद रेसिपी है।

मेंदू वड़ा (maindu vada)

#rasoi
#dal
सबके प्रिय दाल के वड़े किसको पसंद नही होंगे।मेरे परिवार की मन पसंद रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3 कपउड़द दाल
  2. 1 कपचावल
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. नमक स्वादनुसार
  5. चटनी के लिए
  6. 1 कपकटा हुआ कोकोनट
  7. 3-4हरी मिर्च
  8. 1/4 कपदालिया
  9. 1 टी स्पूनउडद दाल
  10. 1 टी स्पूनराई
  11. 4-5कड़ी पत्ते
  12. चुटकीहींग
  13. 1 टी स्पूनतेल तड़के के लिए
  14. नमक स्वादनुसार
  15. सांबर के लिए
  16. 1/2 कपतुअर दाल पकायी हुई
  17. 1प्याज़ कटा हुआ
  18. 1टमाटर कटा हुआ
  19. 3-4लहसुन की कली की पेस्ट
  20. छोटाटुकड़ा अदरक की पेस्ट
  21. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  22. 1/4 कपलौकी कदूकस की हुई
  23. 1 टे स्पूनसांबर मसाला
  24. 1 टे स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  26. चुटकीहींग
  27. नमक स्वादनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर भिगो दे।अब चावल को धोकर भी भिगो दें।3 घंटे के बाद पानी निकाल कर मिक्सर में हरी मिर्च डालकर पीस ले।

  2. 2

    अब मिक्सर जार में धनिया,कटा हुआ नारियल, दालिया,हरी मिर्ची डालकर पीस ले।अब नमक,नींबूका रस डालकर पीस ले।अब तड़के के पैन में तेल डालकर दाल,राई, जीरा,हींग,कड़ी पत्ते डालकर तड़का चटनी में लगाये।मिला ले चटनी को ।चटनी तैयार है।

  3. 3

    एक कढ़ाई को गैस पर गर्म करने रखे।अब घी डालें।अब राई, जीरा,हींग डाले।अब अदरक,लहसुन की पेस्ट डाले।अब प्याज़ डाले।पकने दें ।अब टमाटर,दूधी डाले।सोते करे।नमक डालें।अब मिलाये।अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी डाले।मिक्स करें।अब तुअर दाल डालकर मिलाये।अब पानी डालें।

  4. 4

    अब उबलने दे।पानी उतना ही डाले जितना आपको जरूरत हो।अब सांबर मसाला डाले।आप ड्रम स्टिक भी डाल सकते है।अब उबलने दे।सांबर जितना उबलता है।उसका स्वाद उतना ही बढ़ता है।15 मिनट तक उबलने के बाद सांबर बनकर तैयार है।ऊपर से फ्रेश धनिया डाले।

  5. 5

    अब दाल के घोल को हाथ से बराबर फिने/मसले।आप चाहे तोह बारीक प्याज़, काली मिर्च, धनिया सूखा भी डाल सकते है।अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखे।

  6. 6

    अब तेल गर्म होने पर एक हाथ मे घोल लेकर बीच मे होल करके तेल में डाले।गैस की आंच धीमी कर ले।अब इसी तरह से 2/3 घोल के मेंदू वड़ा बना कर तेल में डालेगे।अब सुनहरा कलर /क्रिश्पी होने तक तलेंगे।सभी वड़े ऐसे ही बना लेंगे।

  7. 7

    अब एक प्लेट में वड़े डालकर चटनी,सांबर के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes