मूँग दाल स्टफ्ड लेयर्ड चीला (Moong Dal Stuffed layered cheela recipe in Hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमूँग दाल
  2. 4कली लहसुन (ऐच्छिक)
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2 चम्मचउबले स्वीटकॉर्न
  5. 2 चम्मचप्याज कटी हुई
  6. 2 चम्मचशिमला मिर्च बारीक कटी
  7. 2 चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  8. 1/4 कटोरीचीज़
  9. आवश्यकतानुसार ईनो फ्रूट सॉल्ट
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तेल या घी शैलो फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी मूँग दाल को धोकर 1घंटे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    दाल को छान कर लहसुन, हरी मिर्च और थोड़ा सा पानी डाल कर पीस लें,नमक मिलायें। स्वीटकॉर्न उबाल लें व बाकी सब्जियों को बारीक काट लें ।आप अपनी मनपसंद कोई भी सब्जी, पनीर ऐड कर सकते हैं।

  3. 3

    चीज़ कद्दूकस कर लें (मैंने रेडीमेड कद्दूकस की हुई चीज़ ली है)अब 2-3बड़े चम्मच दाल अलग बर्तन में लें और ईनो मिला कर अच्छी तरह से फेंटे।

  4. 4

    एक पैनगर्म करें, दो बडे चम्मच तेल डालें और आंच इकदम धीमी कर दें,दो चम्मच बैटर फैलाये, उसके ऊपर कटी प्याज, शिमला मिर्च, कॉर्न,धनिया पत्ती डालें।

  5. 5

    चीज़ डालें और दो चम्मच और बैटर से ढक दें,ह1-1.5चम्मच तेल डालकर 3-4 मिनट तक क्रिस्प होने दें।

  6. 6

    अब पलट कर1मिनट सेके और फिर बाहर निकाल कर सॉफ्ट वाली साइड से कट लगा दें। पैन में फिर 2चम्मच तेल डालें और धीमी आंच में 3-4मिनट सेके प्लेट में निकालें कट वाली जगह से अलग करें, और नारियल या मनपसंद चटनी के साथ ये क्रिस्पी लेयर्ड चीला सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes