दाल मसाला पूरी (चना दाल)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचना दाल बिगोकर उबला हुआ (पेस्ट)
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. तेल पूरी तलने के लिए
  9. 1 कपधनिया पत्ता बारीक़ कटा हुआ
  10. 1/2 चम्मचआजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा मे आजवाइन, हल्दी, मिर्च, धनिया, गर्म मसाला पाउडर, स्वादानुसार नमक 4चम्मच तेल मोइम के लिए डाले और सबको मिक्स करे फिर उसमे दाल का पेस्ट मिला दे और धनिया पत्ता भी मिला दे, थोड़ा पानी ले और पूरी का आटा गूथ ले..

  2. 2

    आटे को 20 मिनट रेस्ट के लिए ढ़क कर रख दे

  3. 3

    अब छोटे छोटे डो बना ले और पूरी बेल ले.

  4. 4

    कड़ाही मे तेल गर्म होने पर उसमे एक एक पूरी डाले और हल्का ब्राउन होने के बाद बाहर निकाल ले..

  5. 5

    इसे छोला, पनीर, चिकेन के साथ बहुत अच्छा लगता है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes