पंचमेल दाल (panchmel dal recipe in HIndi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#WS3

पंचमेल दाल पाँच दालों को मिलाकर बनाई जाती है, राजस्थान मेन इस दाल को बाटी के साथ बनाते है।
मैंने इस दाल को चावल के साथ बनाया है, इसमें प्याज़ और लहसुन का उपयोग नहीं किया गया है इसके स्थान पर हींग और कसूरी मेथी का इस्तेमाल किया है जो इस दाल के स्वाद को बहुत ही बढ़ा देते है।

पंचमेल दाल (panchmel dal recipe in HIndi)

#WS3

पंचमेल दाल पाँच दालों को मिलाकर बनाई जाती है, राजस्थान मेन इस दाल को बाटी के साथ बनाते है।
मैंने इस दाल को चावल के साथ बनाया है, इसमें प्याज़ और लहसुन का उपयोग नहीं किया गया है इसके स्थान पर हींग और कसूरी मेथी का इस्तेमाल किया है जो इस दाल के स्वाद को बहुत ही बढ़ा देते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनिट
  1. 1/8 कपअरहर की दाल
  2. 1/8 कपचना दाल
  3. 1/4 कप मूंग दाल धुली
  4. 1/4 कप मसूर की दाल
  5. 1/4 कप मूंग छिलका
  6. 1/2 चम्मच पिसा धनिया
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1 चम्मच लाल मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मच हींग
  11. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  12. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  13. 2 चम्मच घी
  14. 1 बारीक कटी हरी मिर्च
  15. 2 वड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनिट
  1. 1

    सभी दालों को बराबर मात्रा में निकाल लें।

  2. 2

    सभी को एक साथ मिला कर पानी से अच्छी तरह से धो लें।
    और १/२ घंटे के लिए भिगो दें।

  3. 3

    अब सभी दालों को एक पतीले में डाल कर इसमें ४-५ कटोरी पानी डाल दें।

  4. 4

    और इसमें नमक, हल्दी, धनिया और १/२ चम्मच लाल मिर्च डाल कर मिला दें।

  5. 5

    अब इसको पकने के लिए आँच पर चढ़ा दें और मध्यम आँच पर पूरी तरह पक जाने दें ।

  6. 6

    अब आँच को धीमा कर के १-२ मिनिट और पका लें।

  7. 7

    एक तड़का पैन में २ चम्मच घी डाल कर गरम करें और इसमें ज़ीरा, हींग, कसूरी मेथी और लाल मिर्च डाल कर भून लें।

  8. 8

    अब तैयार तड़के को पकी दाल पर डाल दें और आँच बंद कर दें।

  9. 9

    कटा हरा धनिया और हरी मिर्च छिड़क कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes