अरबी पत्ते की सब्जी (Arbi patte ki sabzi recipe in Hindi)

Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
Saharsa Bihar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. चक्की के लिए*
  2. 20अरबी के पत्ते
  3. 200 ग्रामकप बेसन
  4. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  5. 1-1 चम्मचसभी हल्दी, लाल मिर्च,आमचूर, जीरा, काली मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए
  8. ग्रेवी के लिए
  9. आवश्यकता अनुसार तेल
  10. 4हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचमेथी बीज
  12. 4टमाटर
  13. 3 चम्मचसरसों पेस्ट
  14. 2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  15. 1 चम्मचसभी हल्दी, लाल मिर्च, जीरा, काली मिर्च, धनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचकिचन किंग पाउडर
  17. 1 चम्मचअचार
  18. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    पत्ते को साफ से धोकर डंठल हटा दें।

  2. 2

    चक्की तलने के लिए सभी सामग्री मिलाकर पकौड़े जैसा घोल तैयार करें।

  3. 3

    एक के ऊपर घोल लगाकर दूसरे पत्ते को चिपकते हुए 10-10 पत्ते को मोड़कर रोल बना लें।

  4. 4

    तैयार रोल को काटकर बचे बेसन के घोल में लपेटकर निकाल लें।

  5. 5

    तेल गर्म कर के चक्के को तलकर निकाल लें।

  6. 6

    अब आवश्कतानुसार तेल में मेथी हरी मिर्च और ग्रेवी के सभी मसाले डालकर तेल छूटने तक भून लें।

  7. 7

    आवश्कतानुसार ग्रेवी डालें जब उबाल आ जाये तब तले हुए चक्की डालें।तीन से पांच मिनट उबालकर नींबूका रस मिलाएं।गैस बंद कर दें।

  8. 8

    गर्मागर्म अरबी पत्ते की सब्जी को रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर
Saharsa Bihar

Similar Recipes