मूंग दाल चकली (Moong dal chakli recipe in Hindi)

Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
Morbi Gujrat
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1 कपमैदा
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचभुना जीरा
  7. 2 चम्मचसफदे तिल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30-45 मिनिट
  1. 1

    दाल को धो कर 4-5 घंटे के लिए फूलने दे।

  2. 2

    फूलने जाने के बाद पानी निकाल कर साफ कपड़े में रख कर पानी पोछ ले अब मिक्सर में ग्राइंड कर ले ।

  3. 3

    एक बाउल में पिसी हुई दाल निकल कर मैदा तेल और सारे मसाले मिला कर गूथ ले।

  4. 4

    अब ओजस में डाल कर चाकोली बना ले ओर मिडियम आंच में फ्राई कर ले।

  5. 5

    तैयार है मूंग दाल चाकोली इसको एयर टाइट डिब्बे में रख ले और महीने भर खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
पर
Morbi Gujrat

Similar Recipes