कटहल का कोप्ता (Kathal ka kofta recipe in Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#Rasoi
#besan
जब आपको रोजाना एक जैसी सब्ज़ी खाते खाते बोर होने लगे तो फिर कोफ्ते ही बना डालिये. कोफ्ते कटहल के (Kathal ke kofte) हों तो बात ही क्या! आईये आज हम बनाए कटहल के कोफ्ते -

कटहल का कोप्ता (Kathal ka kofta recipe in Hindi)

#Rasoi
#besan
जब आपको रोजाना एक जैसी सब्ज़ी खाते खाते बोर होने लगे तो फिर कोफ्ते ही बना डालिये. कोफ्ते कटहल के (Kathal ke kofte) हों तो बात ही क्या! आईये आज हम बनाए कटहल के कोफ्ते -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनट
3-4 लोग
  1. कोप्ता के लिए-
  2. 1 कपबेसन
  3. 300 ग्रामकटहल (छिलका निकाल कर)
  4. 1 चम्मचअदरक,लहसुन का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टी स्पूनदरदरी सौंफ
  10. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  11. 200 ग्रामतेल कोफ्ता तलने के लिए
  12. 1 टी स्पूननमक
  13. करी के लिए
  14. 2प्याज मिडियम
  15. 2टमाटर
  16. 2 चम्मचदही
  17. 5-6लहसुन की कली
  18. 2हरी मिर्च
  19. 1 इंचअदरक का टुकडा़
  20. 1/2 टी स्पूनजीरा
  21. 3-4लौंग
  22. 1टुकडा़ दाल चीनी
  23. 1चुटकीहींग
  24. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  25. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  26. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  27. 2-3हरी इलायची
  28. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  29. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  30. 2 चम्मचतेल
  31. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनट
  1. 1

    कटहल को धो लीजिये. हाथों पर थोड़ा सा तेल लगाइये. कटहल को बड़े बड़े टुकड़ों में काट लीजिये.कटहल कोआधा छोटी कटोरी पानी डालकर, कुकर में उबलने के लिये रख दीजिये. एक सीटी आने पर गैस बन्द कर दीजिये. 

  2. 2

    कुकर का प्रेसर खतम होने पर, कुकर खोलिये, कटहल को ठंडा कीजिये, पानी हटा कर अच्छी तरह मसाला लीजिए. कटहल, हरी मिर्च, अदरक,लहसुन का पेस्ट,सौंफ, हरा धनियां, लाल मिर्च पाउडर नमक और बेसन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिये. कोफ्ते बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

  3. 3
  4. 4

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण (एक छोटे नींबूके बराबर) लेकर गरम तेल में डालिये, 6-7 कोफ्ते एक बार में कढ़ाई में डाल दीजिये. कोफ्तों को ब्राउन होने तक तलिये. कोफ्तों को प्लेट में निकाल लीजिये. फिर से और कोफ्ते कढ़ाई में डालिये, और तलिये. सारे कोफ्ते बना कर प्लेट में रख लीजिये. कोफ्ते तैयार हैं.

  5. 5

    कोफ्ते के लिये तरी-
    प्याज,टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.
    एक कढाई में 2 चम्मच तेल डाल कर गरम करिये. गरम तेल में जीरा,दाल चीनी का टुकडा़,लौंग और हरी इलायची डाल दीजिये. जीरा भुनने पर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालिये. अब इस मसाले में, पिसा हुआ प्याज़ डालकर, तब तक भूनिये जब तक, मसाला दाने दार न हो जाय, अब इसमें पिसा हुआ टमाटर डालकर तब तक भुने जब तक तेल न छोड़ने लगे.

  6. 6

    भुने हुये मसाले में एक गिलास पानी और नमक डाल दीजिये. तरी में उबाल आने के बाद 3-4 मिनिट तक पाकाइये. तरी में गरम मसाला और हरा धनियां और कसूरी मेथी डाल दीजिये,सब्जी की तरी तैयार है. तरी में कोफ्ते डाल 1-2 मिनट ढक कर पका दीजिये, और गैस बन्द कर दीजिये. लीजिये आपकी कटहल के कोफ्ते की सब्जी तैयार है.

  7. 7
  8. 8

    कटहल के कोफ्ते की सब्जी को बाउल में निकालिये. हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. अब गरमा गरम कटहल के कोफ्ते की सब्जी, पराठे, नान, चपाती या चावलों के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes