सूखी ग्रेवी वाला कटहल (sukhi gravy wala kathal recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#mys #d
#kathal
कटहल इन दिनों बाजार में खूब मिल रहा है. कटहल की सब्ज़ी, अचार, कोफ्ते आदि बहुत पसंद किये जाते हैं. मुझे सूखी ग्रेवी वाला कटहल बहुत पसंद है, विशेषतौर पर चावल के साथ.

सूखी ग्रेवी वाला कटहल (sukhi gravy wala kathal recipe in hindi)

#mys #d
#kathal
कटहल इन दिनों बाजार में खूब मिल रहा है. कटहल की सब्ज़ी, अचार, कोफ्ते आदि बहुत पसंद किये जाते हैं. मुझे सूखी ग्रेवी वाला कटहल बहुत पसंद है, विशेषतौर पर चावल के साथ.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1/2 किलोग्रामकटहल
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. 1/4 टी स्पूनहींग
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनसब्ज़ी मसाला पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  10. 1 टी स्पूननमक
  11. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  12. 6-7लहसुन की कली
  13. 1 इंचअदरक
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1/4 कपपानी
  16. 2 टेबल स्पूनकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    हाथों और चाकू में सरसों का तेल लगाकर कटहल को छीलकर टुकड़ों में काट लें. बीजों के ऊपर का छिलका भी निकाल दें।

  2. 2

    प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को 2 टेबल स्पून पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले.अब सभी सामग्री एकत्रित कर लें।

  3. 3

    कुकर में तेल गर्म करें, हींग जीरा डालें.चटखने पर प्याज़ लहसुन का पेस्ट डालें और तेल छोड़ने तक पकाएं.

  4. 4

    सूखे मसाले डालें और सौते करें.

  5. 5

    अब कटा कटहल डालें और मसाले के साथ मिक्स करें.2 टेबल स्पून पानी डालें और कुकर बंद कर 2-3 सीटी आने तक पकाएं.

  6. 6

    भाप निकल जाने पर कटहल में कटी हरी धनिया मिलाएं और गर्मागर्म चावल और चपाती के साथ सर्व करें.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes