हॉट गार्लिक सॉस सिज़लर (Hot Garlic sauce sizzler recipe in Hindi)

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida

#goldenapron3 #week22 #sauce #nd
बहुत ही मज़ेदार, स्वादिष्ट हॉट गार्लिक सॉस सिज़लर, एक बार अवश्य बनाएं। इसे तवे पे भी बना सकते हैं।

हॉट गार्लिक सॉस सिज़लर (Hot Garlic sauce sizzler recipe in Hindi)

#goldenapron3 #week22 #sauce #nd
बहुत ही मज़ेदार, स्वादिष्ट हॉट गार्लिक सॉस सिज़लर, एक बार अवश्य बनाएं। इसे तवे पे भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
2 सर्विंग
  1. फ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए
  2. 4बड़े आलू लंबी लंबी स्लाइस में कटे हुए
  3. 3 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  4. 2 चम्मचमैदा
  5. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार तलने हेतु तेल
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. चिली पनीर बनाने के लिए
  11. 200 ग्रामपनीर
  12. 1बड़ी शिमला मिर्च चौकोर कटी हुई
  13. 1बड़ी प्याज़ चौकोर कटी हुई
  14. 3 चम्मचबारीक की हुई लहसुन
  15. 1/2 चम्मचबारीक कटा हुआ अदरक
  16. 4-5 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  17. 2 चम्मचसोया सॉस
  18. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  19. 1 चम्मचसिरका
  20. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  21. 1/4 चम्मचअजीनो मोटो
  22. 2 चम्मचतेल चिली पनीर बनाने के लिए
  23. 1 कपग्रेवी हेतु पानी
  24. आवश्यकतानुसार पनीर तलने हेतु तेल
  25. स्वादानुसारनमक
  26. चाइनीज़ राइस बनाने केलिए
  27. 1 ग्लासचावल
  28. 1बारीक कटा शिमला मिर्च
  29. 1बारीक कटा प्याज
  30. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  31. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  32. 2 चम्मचसोया सॉस
  33. 1 चम्मचसिरका
  34. 1/2 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  35. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    सब से पहले चावल बनाएं फिर उसे चाइनीज़ फ्राई करने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमे बारीक कटी शिमला मिर्च प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट डालें फिर 2 मिनट बाद सोया सॉस सिरका डालें और फिर चावल डाल के अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    चिली पनीर बनाने के लिए पनीर को कॉर्न फ्लोर के आटे में कोट करके डीप फ्राई करले।

  3. 3

    फिर एक पैन में तेल डाले और तेज फ्लेम में ही बनाये फिर उसमे कटी हुई शिमला मिर्च प्याज़ बारीक कटा हुआ लहसुन अदरक डाल दे और 1 से 2 मिनट पकाये फिर सोया सॉस रेड चिली सॉस सिरका अजीनो मोटो और नमक डालदे 1 मिनट पकाके 1 कप पानी डालें और उबाल आने तक रुकें, उबाल आने पर 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर घोल के डालदे उसके बाद फ्राई किये हुए पनीर डालें। थोड़ा गाढ़ा होने पर ये तैयार है।

  4. 4

    इसके बाद फ्रेंच फ्राइज़ बना लें। लंबे कटे हुए आलू को 2 से 3 बार पानी से अच्छे से धो लें फिर 5 से 7 मिनट नमक डाल के धीमी आंच में उबाल लें फिर पानी से अलग करले और आलू को अच्छे से एक कपड़े में रख के सूखा लें।

  5. 5

    फिर सूखी हुए आलू में 2 चम्मच मैदा और 3 चम्मच कॉर्न फ़्लोर मिला के डीप फ्राई करें, फिर उसमे चिली फ्लेक्स चाटमसाला और नमक मिला के मिक्स कर लें।

  6. 6

    सिज़लर बनाने के लिए सिज़लर प्लेट को 15 से 20 मिनट गरम करें गरम होने के बाद उसके उपर पत्ता गोभी के पत्ते लगा दे और फिर उन पत्तो के ऊपर चाइनीज़ फ्राई राइस चिली पनीर ग्रेवी के साथ और फ्रेंच फ्राइज़ रखें आपका सिज़लर खाने के लिए तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes