कटहल बिरयानी (Kathal biryani recipe in Hindi)

Chandni Koshti
Chandni Koshti @Chandni_Koshti
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hour
6 सर्विंग
  1. चावल के लिए
  2. 2 कपआधे पके हुए चावल (बिरयानी के चावल)
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 इंचदालचीनी
  5. 1तेजपत्ता
  6. 3-4इलायची
  7. 4लौंग
  8. मरिनेशन के लिए
  9. 1 कपदही
  10. 2प्याज का बरिस्ता
  11. 2हरी मिर्च
  12. 2हरी प्याज
  13. 2हरा लहसुन
  14. 4लौंग
  15. 1/2 इंचअदरक
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  18. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 टीस्पूनधनिया जीरा पाउडर
  20. आवश्यकता अनुसारथोड़े पुदीने के पत्ते
  21. 4लहसुन
  22. 1 इंचदालचीनी
  23. कटहल के लिए
  24. 500 ग्रामकटहल
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  27. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  28. 1 टीस्पूनधनिया जीरा पाउडर
  29. 2 टीस्पूनबेसन
  30. 1 चम्मचभिगोए हुए केसर

कुकिंग निर्देश

1 hour
  1. 1

    सबसे पहले चावल को पक आएंगे
    आधे घंटे तक चावल को भिगोकर रखें

  2. 2

    फिर एक बर्तन में चार प्याली उबला हुआ पानी डालिए

  3. 3

    फिर उसमें एक तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायची और नमक स्वाद अनुसार डालेंगे

  4. 4

    फिर भिगोए हुए चावल डालेंगे और 90% पक जाए तब तक पकाएं

  5. 5

    500 ग्राम कटहल में नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया जीरा पाउडर, हल्दी और चने का आटा डालकर अच्छे से हिला लेंगे और थोड़ा सा पानी डालेंगे ताकि सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए

  6. 6

    फिर एक कढ़ाई में तेल लेकर उसमें हमारे कटहल को फ्राई कर लेंगे

  7. 7

    लगभग 90% जितना अब जाने के बाद उसे निकाल लीजिए

  8. 8

    फिर एक बर्तन में मरिनेशन के लिए एक कप दही लीजिए, उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया जीरा पाउडर, लौंग, दालचीनी, जावित्री, अदरक लहसुन की पेस्ट, पुदीने के पत्ते, हरी प्याज़ और हरा लहसुन और बरिस्ता बरिस्ता डालिए

  9. 9

    फिर हमारा फ्राई किया हुआ कटहल डाल कर अच्छे से हिला लीजिए और दो हरी मिर्च डालिए

  10. 10

    अब बिरयानी को असेंबल करेंगे उसके लिए एक बर्तन में थोड़ा सा तेल डालेंगे

  11. 11

    तेल गर्म होते ही 1 टीस्पून जीरा डालेंगे, फिर पहला लेयर हमारा आधा मैरिनेटेड कटहल डालेंगे

  12. 12

    फिर दूसरे लेयर में आधे चावल डालेंगे

  13. 13

    तीसरे लेयर में बाकी बचा हुआ मैरिनेटेड कटहल डालेंगे

  14. 14

    और चौथे लेयर में बाकी बचे हुए चावल डालेंगे और अंत में केसर का पानी

  15. 15

    थोड़ा सा तेल डालेंगे

  16. 16

    अभी से ढककर तकरीबन 10 मिनट के लिए पकने दें

  17. 17

    फिर खोल कर नीचे पानी देख लीजिए

  18. 18

    गैस बंद करके 10 मिनट ऐसे ही रहने दीजिए

  19. 19

    बस आपकी लाजवाब बिरयानी तैयार है

  20. 20

    रायते के साथ परोसे हां पापड़ ना भूले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandni Koshti
Chandni Koshti @Chandni_Koshti
पर

Similar Recipes