बेसन और सूजी से झटपट बनने वाला ढोकला

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rasoi
#bsc
बेसन और सूजी को मिलाकर बनाएं हुए ढोकले का स्वाद बहुत अच्छा लगता हैं.इसमें अदरक और हरी मिर्च के पेस्ट को भी मिलाया जाता हैं, जो इसके जायके को कई गुना बढ़ा देता हैं. इस ढोकले में हल्का खट्टा-मीठा के साथ ही तीखेपन का भी स्वाद आता हैं, इससे यह बहुत स्वादिष्ट लगता हैं .पाचन की दृष्टि से हल्का रहता हैं सुबह या सांय के लिए के लिए यह एक बेहतरीन नाश्ता हैं .

बेसन और सूजी से झटपट बनने वाला ढोकला

#rasoi
#bsc
बेसन और सूजी को मिलाकर बनाएं हुए ढोकले का स्वाद बहुत अच्छा लगता हैं.इसमें अदरक और हरी मिर्च के पेस्ट को भी मिलाया जाता हैं, जो इसके जायके को कई गुना बढ़ा देता हैं. इस ढोकले में हल्का खट्टा-मीठा के साथ ही तीखेपन का भी स्वाद आता हैं, इससे यह बहुत स्वादिष्ट लगता हैं .पाचन की दृष्टि से हल्का रहता हैं सुबह या सांय के लिए के लिए यह एक बेहतरीन नाश्ता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 22 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 छोटाकप बेसन
  2. 1 छोटाकप सूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1 चम्मचअदरक हरीमिर्च का पेस्ट
  5. 1 टी स्पूनसरसों/ राई
  6. 1 स्पूनईनो
  7. 1/3 टी स्पूनहल्दी
  8. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  9. नींबू का रस जरुरत के अनुसार
  10. 1/3 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर(ऐच्छिक)
  11. 1/4 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  12. 1 स्पूनकुकिंग अॉयल
  13. 7-8करी पत्ता
  14. छौंक के लिए 5-6 हरी मिर्च (बीच से चीरा लगी हुई)
  15. चीनी स्वाद के अनुसार
  16. नमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

लगभग 22 मिनट
  1. 1

    1चौड़े मुंह के बाउल में दही डालें और व्हीस्कर की मदद से अच्छी तरह से फेट लें.अब उसमें सूजी दही,अदरक- हरी मिर्च का पेस्ट,अॉयल और नमक डालें.सभी को अच्छी तरह मिला लें.चित्रानुसार सबको 1 से 2 मिनट अच्छी तरह फेंटे जिससे कोई लम्स ना रहें.अगर बैटर बहुत गाढ़ा है तो आवश्यकतानुसार पानी डालें.

  2. 2

    दूसरी तरह स्टीमर में पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें.जिसमें ढोकला बनाना हैं,उसे अच्छी तरह अॉयल से ग्रीस कर लें. अब ढोकला के बैटर में ईनो, बेकिंग सोडा को डालें. उसपर 2स्पून पानी डालें जिससे वह अच्छी तरह एक्टिवेट हो जाएं.चित्रानुसार एक बार पुनः फेंटे और तुरन्त ढोकला वाले बर्तन में डाल दें.

  3. 3

    चित्रानुसार ढोकला वाली प्लेट को स्टीमर में रखकर लगभग15 से 20 मिनट तक पकाएं.एकबार टूथपिक से चेक कर लें. अगर टूथपिक साफ निकल आती हैं तो इसका मतलब ढोकला अच्छी तरह से पक चुका हैं, उसे बाहर निकाल लें और ठंडा कर लें.

  4. 4

    कढ़ाई में कुकिंग अॉयल गर्मकर सरसों/ राई का तड़का दें और हरी मिर्च तथा करी पत्ता डालें और 30 सेकेन्ड तक पकाएं.सफेद तिल भी डालें.अब चीनी और नींबू का घोल डालकर मिक्स होने दें.

  5. 5

    अब इस छौंकन को ढोकले के ऊपर चारों तरफ से डालें.

  6. 6

    ढोकले को अपने मनचाहे शेप में कांटे. मैंने ढोकले को बर्फी शेप में काटा हैं.

  7. 7

    बेसन और सूजी का ढोकला तैयार हैं,इसे हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ सर्व करें और आनन्द लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes