बेसन सेव कढ़ी (Besan sev kadhi recipe in hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#rasoi
#bsc
#पोस्ट2
बेसन और दही से बनी ये कढ़ी जैन समाज मे काफी प्रचलित है। जब घर पर कोई सब्जी न हो तब भी यह कढ़ी एक स्वादिस्ट विकल्प है। इसे बनाने की विधि घर घर की थोड़ी बहुत अलग भी होती है। यहां मैंने जैन विधि के अनुसार बनाई है।

बेसन सेव कढ़ी (Besan sev kadhi recipe in hindi)

#rasoi
#bsc
#पोस्ट2
बेसन और दही से बनी ये कढ़ी जैन समाज मे काफी प्रचलित है। जब घर पर कोई सब्जी न हो तब भी यह कढ़ी एक स्वादिस्ट विकल्प है। इसे बनाने की विधि घर घर की थोड़ी बहुत अलग भी होती है। यहां मैंने जैन विधि के अनुसार बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. सेव के लिए:
  2. 2 कपसेव
  3. 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  5. चुटकीहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. कढ़ी के लिए:
  8. 1 छोटा चम्मच राई
  9. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मच चहल्दी पाउडर
  11. चुटकीहींग
  12. 2 बड़े चम्मच तेल
  13. 2 कपखट्टा दही
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सेव के सारे घटक मिलाकर पानी से मध्यम नरम आटा गूंधे।

  2. 2

    दही को कुछ मिनिट के लिए गर्म करें और फिर ब्लेंड कर लीजिए। एक गहरे बर्तन या पतीले में (जिसमे आपकी छलनी ठीक बैठे) तेल गरम करे और राई डाले, राई के चटकने के बाद हींग, लाल मिर्च और हल्दी डाले और 3 कप पानी डालें।

  3. 3

    जैसे ये पानी उबलना शुरू हो तो आंच धीमी करे और पतीले पर छलनी को अच्छे से बिठाए। और गूंधे हुए आटे में से थोड़ा आटा ले और घिस के सेव बनाये जो सीधा उबलते हुए पानी मे पड़े। बीच मेचम्मचसे हिलाते रहिये ताकि सेव एक दूसरे से चिपके नही।

  4. 4

    सारी सेव हो जाने के बाद छलनी हटा लीजिये और फेटा हुआ दही डालकर मिलाये।उबलना चालू होने पर आंच धीमी कर और आधा ढक्कन ढंक कर पकने दे। जरूरत लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते है। नमक भी डाल दे।

  5. 5

    सेव पक जाने पर आँचबन्ध करे और गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes