स्टफ्ड इडली (Stuffed Idli recipe in Hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
2-4 सर्विंग
  1. 3/4 कपदही
  2. 3/4 कपसूजी
  3. 1/2 टीस्पूननमक
  4. 1 टीस्पूनईनो पाउडर
  5. 1/4 कपपानी
  6. स्टफिंग की सामग्री
  7. 1 टेबलस्पूनतेल
  8. 1/2 टीस्पूनराई
  9. 1/4 टीस्पूनजीरा
  10. 1/4 टीस्पूनसौंफ
  11. 1 टीस्पूनसाबुत धनिया
  12. 1प्याज, बारीक काट लें
  13. 2हरी मिर्च, बारीक काट लें
  14. 1 टीस्पूननमक
  15. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टीस्पूनघनिया पाउडर
  17. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  18. 1/4 टीस्पूनहींग
  19. 1आलू, उबली
  20. 1 छोटी कटोरी मटर
  21. 2 टीस्पूनधनियापत्ती
  22. 1नींबू का रस
  23. 2 टेबलस्पूनसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में सूजी, दही और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. तैयार पेस्ट को 15 मिनट के लिए ढककर रख दें.पैन में तेल डालकर गर्म करें. जब यह गर्म हो जाए तो इसमें सबसे पहले राई, जीरा, सौंफ, साबुत धनिया डालकर हल्का भून लें.

  2. 2

    इसके बाद तेल में प्याज, मिर्च, एक चम्मच नमक डालकर चलाते हुए 3 मिनट तक पकाएं.इसके बाद तेल में लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और हींग डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.जब प्याज़ भुन जाए तो इसमें आलू, मटर और धनियापत्ती डालकर अच्छी तरह मैश कर लें.

  3. 3

    इसके बाद इसमें नींबू का रस डालकर फिर से मिला लें. 1 मिनट तक पकाकर आंच से उतार लें.स्टफिंग को ठंडा होने के लिए रख दें.अब सूजी दही के पेस्ट में एकचौथाई कप पानी डालकर अच्छे फेंट लें फिर इमसें एक चम्मच ईनो और एकचम्मच पानी डालकर अच्छी तरह फेंट लें.

  4. 4

    कटोरियों में तेल लगाकर चिकना कर लें. फिर इसमें 3-3 चम्मच पेस्ट डाल लें.दूसरी कड़ाही में 1 गिलास पानी गर्म होने के लिए रखें.कड़ाही में सेपरेटर रखें और इस पर चारों कटोरियों को रखकर ढक दें.मीडिमय फ्लेम पर 10-12मिनट तक इडली पकाना है.

  5. 5

    ठंडा होने के बाद इडली को कटोरी से निकाल लें. सभी इडली को बीच काट दें. (जैसे बर्गर काटा जाता है). इडली का एक हिस्सा लेकर इस पर दो चम्मच स्टफिंग का मसाला लगाकर ऊपरी हिस्सा रख. इसी तरीके से बाकी इडली पर स्टफिंग भरकर तैयार कर लें.

  6. 6

    इसके बाद एक पैन में बटर और तिल डालकर फ्राई करें. फिर इसमें इडली रखकर दोनों तरफ हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें.तैयार इडली को नारियल, हरी या लाल चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes