पनीर वेज बिरयानी (Paneer veg biryani recipe in Hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4-5 सर्विंग
  1. चावल बनाने के लिए-
  2. 1 ग्लास (250 ग्राम)बासमती चावल
  3. 2तेज पत्ते
  4. 2छोटी इलायची
  5. 1बड़ी इलायची
  6. 2लौंग
  7. 1दालचीनी का टुकड़ा
  8. 1चक्र फूल
  9. 1 टेबल स्पूनघी
  10. 3/4 टेबल स्पूननमक
  11. 5 ग्लासपानी
  12. सब्जी की ग्रेवी के लिए-
  13. 1/4 कपसारी सब्जियां जैसे कटे आलू, मटर,शिमला मिर्च, बीन्स, गाजर
  14. 100 ग्राम पनीर के टुकड़े
  15. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  16. 3/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 3/4 टीस्पूनधनिया पाउडर
  18. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  19. 1/2 टीस्पूननमक
  20. 1/2 कपगाढ़ा दही
  21. 7-8लहसुन की कलियां और 1/2 इंच अदरक का पेस्ट
  22. 1/2 कपकटे धनिया के पत्ते
  23. 1/2 कपकटे पुदीना के पत्ते
  24. 2लंबे कटे हरी मिर्च
  25. 1/2नींबू का जूस
  26. 1स्लाइस किए हुए टमाटर
  27. 4छोटे लंबे कटे प्याज
  28. 1/4 कपतेल
  29. 1/4 कपदूध
  30. 1 चुटकी केसर

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    चावल को अच्छे से धोकर 1-2 घंटा पानी में भिगोकर रखें.

  2. 2

    बाकी सभी सामग्रियों को तैयार रखें.

  3. 3

    एक बाउल में सारी सब्जियां टमाटर और पनीर को छोड़कर लें. इसमें सारे सूखे मसाले, नमक, दही, अदरक लहसुन का पेस्ट, नींबू का जूस, कटे धनिया के पत्ते और कटे पुदीना के पत्ते डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसे आधा घंटे तक मैरिनेट करें.

  4. 4

    चावल पकाने के लिए एक तपेली मैं एक टेबलस्पून घी डालें. इसमें सारे खड़े मसाले डालकर फ्राई करें. अब इसमें पानी निकाला हुआ चावल डालकर फ्राई करें.

  5. 5

    इसमें अब पांच गिलास गर्म पानी डाले. नमक डालकर चावल को 70% तक पकाएं. चावल को छानकर ठंडा होने रखें.

  6. 6

    एक कढ़ाई में प्याज़ तलने के लिए तेल गर्म करें. जब तेल गरम हो जाए तब इसमें प्याज़ डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करें.

  7. 7

    गैस फास्ट रखकर अब इसमें पनीर थोड़ा फ्राई करके निकाले. अब इस तेल में हरी मिर्च डालकर फ्राई करें.

  8. 8

    फिर इसमें आधा लंबे कटे टमाटर डालकर फ्राई करें. अब इसमें मैरिनेटेड सब्जीयाँ डालें. मिस करें और ढक्कन रखकर 10 मिनट तक धीमी आंच मे पकाए.

  9. 9

    अब इसमें फ्राइड पनीर और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें और ढक्कन रखकर 2 मिनट तक पकाएं.

  10. 10

    इसमें आधा फ्राई किया हुआ प्याज़ और थोड़ा बिरयानी मसाला डालें. इसे एक तवे के ऊपर रखें.

  11. 11

    इसमें आधा चावल डालकर स्प्रेड करें. ऊपर से थोड़े फ्राइड प्याज़ और थोडे टमाटर के स्लाइस रखे. आधा केसर का दूध डालें और फिर से बचा हुआ चावल डालकर स्प्रेड करें.

  12. 12

    फिर से ऊपर फ्राइड प्याज, स्लाइस टमाटर और बाकी का केसर दूध डाले. ढक्कन रखकर आधा घंटा धीमी आंच पर इसे दम होने रखें.

  13. 13

    आपका पनीर वेज बिरयानी तैयार है. इसे बड़ी चम्मच से नीचे तक सभी लेयर मे निकले और दही के सलाड के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes