लौकी का सूप (Lauki Soup Recipe in Hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1छोटी लौकी
  2. 4-5लहसुन की कली
  3. 1छोटी प्याज
  4. 2 बड़े चम्मचस्वीट कॉर्न
  5. 1 बड़ा चम्मचकटी हुई शिमला मिर्च
  6. 1 बड़ा चम्मचकटा हुआ गाजर
  7. पिसी काली मिर्च
  8. पिसा भुना जीरा
  9. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    लौकी को धोकर छील लें। बीज वाला मुलायम भाग निकाल दें।

  2. 2

    लौकी को बड़े टुकड़ों में काट लें लहसुन और प्याज़ को छील काट कर कुकर में 1कप पानी डाल कर चढ़ा दें और 3-4सीटी बजने के बाद गैस बन्द कर दें ।

  3. 3

    जब कुकर खुल जाये और थोडा ठंडा हो जाये तो पकी हुई सब्जियों को कुकर में जो पानी है उसके साथ मिक्सी में चला लें और एक पैन में छान लें।

  4. 4

    महीन कटी शिमला मिर्च, गाजर और स्वीटकॉर्न मिलायें और 1गिलास डाल कर उबाल लें कन्सिसटेन्सी सूप जैसी होनी चाहिए, यदि गाढा हो तो थोड़ा पानी और मिलायें, स्वादानुसार पिसी काली मिर्च, भुना जीरा पाउडर मिलायें

  5. 5

    नमक मिलायें, (आप स्वाद बढ़ाने के लिए थोडा चिली सॉस भी मिला सकते हैं) थोड़ा सा मक्खन(ऐच्छिक) डालें और स्वादिष्ट गरमागरम स्वास्थ्यवर्धक सूप सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes