मिंट गार्लिक फ्लेवर्ड ढोकला (Mint garlic flavoured dhokla recipe in Hindi)

Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
Sangli

मिंट गार्लिक फ्लेवर्ड ढोकला (Mint garlic flavoured dhokla recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टे
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1 टेबल स्पूनइनो
  5. 8-10पुदीना के पत्ते
  6. 50 ग्रामहरी धनिया के पत्ते
  7. 4-5लहसुन की कली
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 टी स्पूनराई
  10. 1 टी स्पूनजीरा
  11. 3-4हरी मिर्च
  12. 1 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

1 घण्टे
  1. 1

    ढोकले के लिए सामग्री इस प्रकार है

  2. 2

    अब एक पैन मे बेसन और सूजी ले ।और फिर इसमें दही और नमक डालें।और थोड़ा पानी मिला कर घोल बना ले।

  3. 3

    अब मिक्सी मे पुदीना और धनिया के पत्ते और लहसुन को पीस कर थोड़ा पानी मिला कर घोल बना ले।

  4. 4

    अब इस घोल को बेसन के घोल मे मिला ले।और फिर इसमें ईनोडाल कर मिक्स कर ले।

  5. 5

    अब एक पैन में2 गिलास पानी डालें।फिर स्टैंड रखे और फिर तैयार घोल को रख कर चित्र अनुसार ढक दे।और 20 से 25 मिनट स्टीम होने दे।

  6. 6

    जब यह ठंडा हो जाये तो इसे प्लेट मे पलट दे।

  7. 7

    अब एक करचुली मे तेल गरम करे।फिर इसमें राई और जीरा डालें।फिर हरी मिर्च डालें।और इस बघार को ढोकले मे डाले।

  8. 8

    अब इस ढोकले को चाकू से मनचाहा आकार दे।

  9. 9

    तैयार है स्वादिस्ट मिंट गार्लिक फ्लवेर्ड ढोकले।इसे चटनी या सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
पर
Sangli
I love cooking n eating
और पढ़ें

Similar Recipes