मसाला चौलाई फल्ली

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोचौलाई फल्ली (बरबट्टी)
  2. 1-2आलू
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 2-3 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  7. 1-2बारीक कटी हरी मिर्च
  8. 1/2 (1/2 चम्मच)जीरा
  9. 1/2 (1/2 चम्मच)अमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 3-4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और चौलाई फल्ली को खूब अच्छे से होकर साफ करें फिर इन्हें काट लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें जीरा डालें। जीरा के ब्राउन होने पर उसमें हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट और प्याज़ डालकर मध्यम आंच पर भूने। अब इसमें कटा टमाटर और नमक डाल कर टमाटर के थोड़ा गलने तक पकाएं।

  3. 3

    इसमें चौलाई फल्ली,आलू और सारे सूखे मसाले मिक्स कर दें। इसे हिलाएं। ढककर मध्यम आंच पर 8 से 10 मिनट बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं।

  4. 4

    जब आलू और चौलाई फल्ली मसाले के साथ मिक्स होकर पक जाए तब गैस बंद कर दें। इसे सर्विंग बाउल में निकाल लें गरमा गरम चपाती अथवा दाल चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes