मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in hindi)

Bharti J. Parihar
Bharti J. Parihar @cook_23686991
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपनीर
  2. 3उबाले हुये आलू
  3. 1 कपफ्रेश क्रीम
  4. 3-4 चमचमैदा
  5. 5-6काजू
  6. 2कांदा
  7. 2टमाटर
  8. 2हरी मिर्च
  9. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  10. आवश्यकता अनुसारकड़ी पत्ते
  11. 1 चमचनमक
  12. 1 चमचराई
  13. 1 चमचजीरा
  14. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर (टेस्ट के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हे)
  15. 1 चमचहल्दी
  16. 1 चमचगर्म मसाला
  17. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिये
  18. आवश्यकता अनुसार तेल या बटर तड़के के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर ओर उबले हुये आलू को कदूकस करके उसमे नमक लाल मिर्च हल्दी गर्म मसाला मैदा मिलाके गोले बनाये।

  2. 2

    गोलो को गर्म तेल मे धीमी आंच पे तले। तल के उन्हे साइड मे रखे ओर ग्रेवी की तैयारी करे।

  3. 3

    एक कड़ाई मे 2चमच तेल गर्म करे उसमे कांदा टमाटर हरी मिर्च काजू को हलका फ्राई करके निकाल ले।ठंडा करके मिक्सर मे पेस्ट बनाले।अब एक कड़ाई मे2चमच तेल या बटर डालकर गर्म करे राई ओर जीरा का तडका लगाये कड़ी पत्तेपत्ता डालकर उसमे लाल मिर्च पाउडर हल्दी डाले ओर तैयार पेस्ट डालकर मिलायें।

  4. 4

    ग्रेवी मे 1/4गिलास पानी डाल कर उबाल आने दे।अब उसमे फ्रेश क्रीम मिलाए।3मिनिट के लिये ग्रेवी को कम आंच पे पकाए।अब उसमे तैयार कोफ्ते डालकर 1मिनिट के लिये ढक्क्न लगाके धीमी आंच पे रखे।अब गैस बन्द कर दिजीये।

  5. 5

    धनिया पत्ती ओर 2चमच क्रीम से सजाये।ओर रोटी नान या पराठो के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti J. Parihar
Bharti J. Parihar @cook_23686991
पर

Similar Recipes