दाल कद्दू (Dal kaddu recipe in hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#subz
ये रेसिपी मैंने कूकपेड से ही वीडियो देखकर बनायी और घर में सबको बहुत पसंद आई ....
थैंक यू सो मच अभिषेक sir ji ..

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

३०_ मिनट
४_५
  1. 1 कपअरहड़ की दाल
  2. 250 ग्राम पीला कद्दू
  3. 1 चम्मच घी
  4. 1 चम्मच या स्वादानुसार नमक
  5. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 2 चम्मच घी
  7. 1/2 चम्मच हींग+जीरा +मेथी दाना +पीली सरसों के दाने,
  8. 1 प्याज़
  9. 2 टमाटर
  10. 2 हरी मिर्च
  11. 4-5 कली लहसुन और अदरक
  12. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मच गर्म मसाला
  14. 1 चम्मच नींबू का रस
  15. 1 बाउल चावल
  16. 2 बाउल पानी
  17. 1 चम्मच जीरा और तेज़ पत्ता, लौंग

कुकिंग निर्देश

३०_ मिनट
  1. 1

    अल्हड़ की दाल को धोकर पानी में भिगो कर रखें उसके बादकद्दू को छील कर काट लें

  2. 2

    फिर कटेकद्दू कोचोपड़ में डाल कर बारीक करलें प्याज़ और लहसुन भी बारीक काट लें

  3. 3

    अब कूकर में घी और भींगी अल्हड़ की दाल, बारीक कटा हुआकद्दू, हल्दीऔर स्वादानुसार नमक पानी मिलाकर अच्छे से पका लें

  4. 4

    कड़ाही में घी गरम करके उसमें हींग जीरा और मेथी दाना, पीली सरसों दाना और कढ़ी पत्ता डाल कर उसमें स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर मिलाकर कटे हुए प्याज़ और लहसुन, टमाटर डालकर भूनें फिर उसमें उबली हुईकद्दू की दाल मिलाकर गर्म मसाला और, कसूरी मेथी, धनिया पत्ता डाल कर मिला लें

  5. 5

    एक बाउल चावल को धोकर पानी में भिगो कर रखें उसके बाद कूकर में घी गरम करके उसमें जीरा और लौंग तेजपत्ता डाल कर दो बाउल पानी मिलाकर अच्छे से उबाल लें

  6. 6

    तैयारकद्दू की दाल को जीरा राईस और नींबू के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes