कटहल का अचार

Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2.5 किलोकटहल
  2. 300 ग्रामसरसों का तेल
  3. 1 कटोरीपिसी हुई सरसो
  4. 100 ग्रामनमक स्वादानुसार
  5. 2 बड़े चम्मचपिसी सौंफ
  6. 2 बड़े चम्मचहल्दी
  7. हाफ कटोरी सिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कटहल को बड़े - बड़े पीस में काट कर उबलने के लिए रख दें। कटहल जब थोड़ा सा गल जाए तब उसे किसी छलनी में निकाल लें जिससे उसका अतिरिक्त पानी निकल जाए।पानीनिकल जाने पर उसे किसी कपड़े पर फैला दें जिससे उसकी नमी ख़तम हो जाए।

  2. 2

    अब कटहल को किसी बड़े बर्तन में डालकर उसमें नमक व हल्दी मिलाकर चलाएं और फिर उसमें पिसी सरसो सौंफ और सिरका भी डाल दें।सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।1-2 दिन धूप और दिखा दे।

  3. 3

    अब आपका स्वादिष्ट कटहल का अचार तैयार है।ये2-3 दिन बाद खाने लायक हो जाता है।अगर तेल कम लगे तो थोड़ा सा और भी डाल सकते हैं बहुत ज्यादा तेल के बिना भी ये लंबे समय तक खराब नहीं होता। बस बीच बीच में चलाते रहें।ये अचार परांठे के साथ बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
पर

Similar Recipes