आम का अचार (Aam ka achar recipe in Hindi)

Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5 किलोकच्चे आम
  2. 400 ग्रामनमक
  3. 5 बड़े चम्मचहल्दी
  4. 50 ग्रामकाला नमक
  5. 1 चम्मचहींग
  6. 50 ग्रामजीरा
  7. 50 ग्रामअजवाइन
  8. 100 ग्रामसौंफ
  9. 200 ग्रामपिसी सरसों
  10. 50 ग्रामलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 लीटरसरसों का तेल
  12. 1 गिलास सिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को धुलकर 8 पीस में काट लें और धूप में 2-3 घंटा सूखा लें। इसके बाद इसमें नमक और हल्दी मिलाकर किसी बड़े बर्तन में रखें।7-8दिन तक इसे गलने दें लेकिन रोजाना इसे हिलाकर चलाएं जिससे आम अच्छे से मिल जाएं और खराब ना हो ।

  2. 2

    अब आम को किसी छलनी में निकाल लें और उसका अतिरिक्त पानी हटाकर अलग कर दें फिर उसे धूप में 2 घंटे के लिए रख दें।इसके बाद हम सारे मसाले पीसकर तैयार कर लें इनमें जीरा हींग और अजवाइन को थोड़ा सा 2-3 मिनट तक भूनें ज्यादा नहीं,नहीं तो उनका स्वाद बदल जाएगा चाहें तो सौंफ को भी 1-2 मिनट के लिए भूनें।इसके बाद इन्हें मिक्सी में पीस लें।

  3. 3

    अब आम को किसी बड़े बर्तन में डालकर उसमें सारे पिसे हुए मसाले मिलाकर चलाएं और इसमें काला नमक भी डालें इसके बाद सिरका मिलाएं और तेल भी थोड़ा थोड़ा करके डालें।

  4. 4

    आपका स्वादिष्ट आम का अचार तैयार है इसे आप पूरी, पराठा, दाल- चावल, खिचड़ी के साथ सर्व करें बहुत ही अच्छा लगता है।अगर तेल कम लगे तो थोड़ा सा और भी डाल दें।अचार को किसी सूती कपडे से ढककर 1 हफ़्ते तक धूप दिखा दे तो आपका अचार खराब नहीं होगा और 1-2 साल तक आप इसे खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
पर

Similar Recipes