भिंडी की सिम्पल ड्राई सब्जी

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250g भिंडी
  2. 1प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 1 स्पून मिक्स फोरन
  5. 1 पिंच हिंग
  6. 2 हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1 स्पून जिंजर+गार्लिक पेस्ट
  8. 1/2 स्पून हल्दी पाउडर
  9. 1/2 धनिया पाउडर
  10. 1/2कश्मीरी पाउडर
  11. 1 स्पूनजीरा + कलिमिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2-3 स्पूनसरसों ओईल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भिंडी, टमाटर को अच्छे से धो लें.. अब भिंडी को एक एक इंच के टुकड़े में काट लें..प्याज़ और टमाटर को भी इसी साइज़ में काट लें..

  2. 2

    अब एक पाइन में ओईल गर्म करें, फिर उसमें मिक्स फोरन डालें..जब डार्क ब्राउन हो जाए तोहींग,हरी मिर्च डालें..अब प्याज़ और टमाटर ऐड करें 1-2 मिनट के लिए भून लें, फिर जिंजर गार्लिक डालें, हल्दी, जीरा, कलिमिर्च, धनिया डालें और मिक्स करें..1-2 मिनट के लिए भून लें..

  3. 3

    अब भिंडी ऐड करें और अच्छे से मिक्स करें..1-2 मिनट के लिए भुने फिर नमक डाल कर मिक्स कर लें..और सॉफ़्ट होने तक पका लें...

  4. 4

    इसे रोटी, पराठे किसी के भी साथ खा सकते हैं...😊🙏🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes