शेज़वान फ्राइड राइस (Schezwan Fried Rice recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

शेज़वान फ्राइड राइस (Schezwan Fried Rice recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपउबले हुए चावल
  2. 1/4 कपआलू
  3. 1/4 कपबिन्स
  4. 1/2 कप (हरी,लाल व पिली शिमला मिर्च)
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. 1/4 कपमटर
  7. 1स्परिंग आनियन
  8. 1प्याज़ बारीक कटी
  9. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 3 टेबल स्पूनसेज़वान मसाला
  11. कुछकरी पत्ते
  12. स्वादनुसारनमक
  13. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  16. 2 टेबल स्पूनतेल /घी

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पैन में तेल गर्म करें व प्याज़ भूनें। फिर इसमें हरी मिर्च, करी पत्ता डालें व भुनें।फिर सारी सब्जी डालें व 2-3मिनट तक पकाएं।

  2. 2

    फिर सारे सुखे मसाले डालें व सब्जी को पकाएं। जब सब्जी पक जाए तो उसमे चावल व शेजवान मसाला व स्प्रिग आनियन डालें। हमारे राईस तैयर हैं। इसे रायते के साथ सर्व करें।

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes