चपाती रोल विध क्रीमी मैंगो जेम पंच (Chapati roll with creamy mango jam punch recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#child
ये मैने मैंगो मिक्स फ्रूट्स जेम और दूध को मिक्स करके बनाया है ,चपाती रोल के साथ ,बहुत ही अच्छा लगता है ये बच्चो को ।इस बहाने बच्चे चपाती दूध फ्रूट्स सब खा लेते हैं ,ये गर्मियों में ठंडा ठंडा बहुत अच्छा लगता है।

चपाती रोल विध क्रीमी मैंगो जेम पंच (Chapati roll with creamy mango jam punch recipe in hindi)

#child
ये मैने मैंगो मिक्स फ्रूट्स जेम और दूध को मिक्स करके बनाया है ,चपाती रोल के साथ ,बहुत ही अच्छा लगता है ये बच्चो को ।इस बहाने बच्चे चपाती दूध फ्रूट्स सब खा लेते हैं ,ये गर्मियों में ठंडा ठंडा बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५मिनट
  1. 2 कप दूध
  2. 1 कपक्रीम
  3. 1/2मैंगो छोटे टुकड़ों में कटा
  4. 4 चम्मचमिक्स फ्रूट्स जेम
  5. 2चपाती चौकोर बनी हुई
  6. थोड़े से स्पार्कल उपर से डालने के लिए
  7. 4 चम्मचरूह अफजा
  8. 4-5 चम्मचऑरेंज व्हीप्ड क्रीम

कुकिंग निर्देश

१५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैने चपाती बनाई चौकोर आकार में उनको बना के मैने अलग रख लिया ।फिर मैने मैंगो कट किया छोटे छोटे टुकड़ों में अब इसमें मैने क्रीम मिक्स कर दी है।

  2. 2

    उसी में मैने एक चम्मच जेम मिक्स किया,इसको मिक्स करके ५मिनट में फ्रिज में ठंडा होने रख दिया ।

  3. 3

    अब मैने चपाती का रोल बनाके उसमे ठंडी की हुई स्टफिंग भर दी २ चम्मच दोनों में,अब मैने दो गिलास लिए उसमे थोड़ा रूह अफ्जा डाला फिर इसमें स्टफिंग में से डेढ़ चम्मच डाल दिया,उसी के ऊपर मैने रोल साइड में करके रख दिया फिर मैने उसमे आधा आधा चम्मच व्हिप क्रीम डाल दी ।

  4. 4

    अब मैने उसमे एक एक कप दोनों ग्लासो में दूध डाल दिया उसके बाद whipped cream ऊपर आगई दूध में तो मैने उसमे थोड़ा जेम और स्पार्कल डाल दिए,तो अब हमारा चपाती रोल विथ क्रीमी मैंगो जेम पंच तैयार हुआ ।इसको आप जैसे मर्जी खा पी सकते हैं दूध में रूहफ्जा का फ्लेवर और मैंगो का बड़ा ही अच्छा लगता है।

  5. 5

    नोट :मैने ठंडा दूध लिया है आप चाहो तो नॉर्मल दूध लेके ठंडा भी कर सकते हो इसको रेडी करके १५मिनट फ्रिज में रखें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes