लौकी का हलवा (Lauki ka halwa recipe in Hindi)

 kumauni racipy. Geeta Tiwari
kumauni racipy. Geeta Tiwari @cook_24753216
Haldwani
शेयर कीजिए

सामग्री

1 सर्विंग
  1. 1छोटी लौकी
  2. 1/2 गिलास दूध
  3. 2 चम्मचघी
  4. 3-4 चम्मचचीनी
  5. 1 चुटकीइलायची पाउडर-
  6. 1/2 कटोरीखोया
  7. आवश्यकता अनुसारड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी का छिलका उतार कर साफ पानी से धो कर उसे कद्दूकस कर लें बीच का हिस्सा प्रयोग न करें।

  2. 2

    इसके बाद गैस पर एक पैन रखिये और एक चम्मच घी डाल कर कद्दूकस की हुई लॉकी को ढक्कन लगाकर 5 मिनट तक हल्की आंच पर भून लें।

  3. 3

    इसके बाद एक गिलास से थोड़ा सा कम दूध डाल कर इसे तेज आंच पर एक उबाल आने दीजिये फिर आंच कम करके अच्छे से पकाए। ढक कर भी पका सकती हैं पर बीच बीच मे इसे चला लीजिये।

  4. 4

    जब दूध सूखने लगे तब इसमें 2 से 3 चम्मच चीनी डाल दीजिए साथ मे इलायची पाउडर भी। चीनी डालने से लौकी में फिर से पानी हो जाता हैं तो इसे हल्की आंच पर ही ढक कर पका लीजिये जब तक पानी सूख न जाएं।

  5. 5

    इसके बाद आप इसमें मावा (खोया) डाल कर इसे अच्छे से मिक्स करें। और 5 मिनट तक अच्छे से भून लें। फिर एक चम्मच घी डालकर 1-2 मिनट तक चलाये। बस हलवा तैयार हैं गैस बंद कर दीजिए और अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्सडालकर गर्मागर्म सर्व करें। अगर आपके पास खोया नही है तो आप मिल्क पाउडर डाल सकती हैं या मिल्क पाउडर का खोया बना सकती हैं वो भी सिर्फ 10 मिनट में ही। मैंने मिल्क पाउडर से बना हुआ खोया प्रयोग किया है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 kumauni racipy. Geeta Tiwari
पर
Haldwani
mera naam geeta tiwari joshi h... Mera you tube channel bhi hai...
और पढ़ें

Similar Recipes