चॉकलेट ड्राई फ्रूट केक (Chocolate Dryfriuts Cake recipe in hindi)

Kavita Sukhani
Kavita Sukhani @cook_13614083
शेयर कीजिए

सामग्री

8 सर्विंग
  1. 1 1/4 कटोरीगेहूं का आटा आप इसकी जगह मैदा भी ले सकते हैं
  2. 1 कटोरीपाउडर शुगर
  3. 1 टेबल स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 4 छोटा चम्मचकोकोआ पाउडर
  6. 1 (1/4 कप)तेल
  7. 1/2 कटोरीदही
  8. 1 छोटा चम्मचचॉकलेट एसेंस या वनीला एसेंस
  9. आवश्यकतानुसार काफी सारे कट किए हुए अलग-अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स
  10. आवश्यकतानुसार चोको चिप्स गार्निश के लिए
  11. 1 कटोरीदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाऊल मे शुगर पाउडर और दही को अच्छी से फैटले सारे ड्राई इनग्रेडिएंट्स इसमें मिक्स कर ले इसमें तेल को भी मिक्स कर दे

  2. 2

    अब इस मिक्सचर में दूध की सहायता से केक का बैटर रेडी कर ले और अब इसमें चॉकलेट एसेंस या वनीला एसेंस ऐड कर ले

  3. 3

    एक कुकर को 5 मिनट के लिए गरम कर ले

  4. 4

    एक के टीन को तेल से ग्रीस कर ले और मैदा से डस्टिंग कर ले। अब केके बैटर को इस टीन में डालकर अपने मनपसंद कट किए हुए ड्राई फ्रूट्स को मैदे से कोट कर ले अब केक बैटर के ऊपर सारे बिछा दे।

  5. 5

    अब इस टीन को गरम किए हुए कुकर में रख दे 5 मिनट हाय फिल्म पर 35 मिनट लो फ्लेम पर केक को पकने दें।

  6. 6

    अब आपका हेल्थी और टेस्टी केक बन गया है इससे चोको चिप से गार्निश कर ले और ठंडा होने के बाद सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Sukhani
Kavita Sukhani @cook_13614083
पर
I love to cook and I like to make friends ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes