चंद्रकला (Chandrakala recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 60 ग्रामघी
  3. 1 कपमावा
  4. 3 चम्मचसूखा नारियल पाउडर
  5. 250 ग्रामचीनी
  6. 3 चम्मचचीनी पाउडर
  7. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  8. 1/4 छोटा चम्मचजायफल पाउडर
  9. 1/4 छोटा चम्मचजावित्री पाउडर
  10. 10-12बादाम
  11. 10-12काजू
  12. 25-30किशमिश
  13. आवश्यकतानुसार घी तलने के लिए
  14. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदे मे घी डाल कर दोनों हाथो से मिलाए फिर मुट्ठी मे मैदा बांध कर देखे लड्डू बन जाए तो पानी डाल कर मिलाए, मैदे को मुलायम गुंधे,फिर 10-15 मिनट ढक कर छोड़ दे !

  2. 2

    अब चीनी मे 1 1/2 कप पानी डाले ओर चाशनी बनाए जब चाशनी चिपचिपी हो जाए तो 1/2 चम्मचइलायची पाउडर डाले ओर गैस से हटा दे !

  3. 3

    अब मावा को थोड़ा भून ले ओर जब हल्का लाल हो जाए तो गैस बंद करके एक बर्तन मे निकाल ले,अब मावा मे 3 चम्मच चीनी पाउडर मिलाए ओर काजू-बादाम को बारीक काट कर डाले !

  4. 4

    अब किशमिश-नारियल पाउडर ओर जावित्री-जायफल-इलाइची पाउडर मावे मे मिलाए,फिर मैदे की लोई बना कर पूरी बेले ओर मावे को बीच मे डाल कर मोड़े फिर मढ़े,आप अपनी इक्षानुसार मढ़ सकते है !

  5. 5

    अब कढ़ाई गर्म करे ओर घी डाले जब घी गर्म हो जाए तो हमने चन्द्रकला जो मढ़ के रखा है धीमे फ्लैम पर तले,अच्छे से तल कर चाशनी मे डाले ओर निकाल कर कटे बादाम से सजा के गर्म ही सर्व करे !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes