वेज सिजलर (Veg sizzler recipe in Hindi)

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

सिजलर एक बहुत ही अच्छा एपीटाइजर है जिसे खाकर सब बहुत खुश होते है को देखने में भी बहुत ही अच्छा लगता है इसको मैंने वेजिटेबल ओर नूडॉल्स के साथ बनाया है
#goldenapron3
#वीक25
#सिजलर

वेज सिजलर (Veg sizzler recipe in Hindi)

सिजलर एक बहुत ही अच्छा एपीटाइजर है जिसे खाकर सब बहुत खुश होते है को देखने में भी बहुत ही अच्छा लगता है इसको मैंने वेजिटेबल ओर नूडॉल्स के साथ बनाया है
#goldenapron3
#वीक25
#सिजलर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
5 सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 1/2 कटोरीउबली हरी मटर
  4. 1/2 कटोरीउबले कॉर्न
  5. 1बड़ा बाउल उबले नूडुल
  6. 1बाउल फ्रेंच फ्राइज
  7. 2 चम्मचब्रेड क्रुम्ब्स
  8. 4 चम्मचकॉर्न स्टार्च
  9. 5 चम्मचबटर
  10. 2 चम्मचमैदा
  11. 1 चम्मचबारीक कटा लहसुन
  12. 1 कपदूध
  13. 2 चम्मचमायोनीज़
  14. 4टमाटर
  15. 1 इंचअदरक
  16. 4 चम्मचपिसी काली मिर्च
  17. 1 चम्मचभुना जीरा
  18. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  19. स्वादानुसारनमक
  20. स्वादानुसार पिज़्ज़ा सीज़निंग
  21. 2चीज़ स्लाइस
  22. आवश्यकतानुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    टमाटर ओर अदरक को उबालकर ठंडा करके पीस के छान लेंगे एक कड़ाई में 1 चम्मच बटर डालकर टमाटर का पेस्ट काली मिर्च, नमक भूना जीरा डालकर उबालें फिर 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर घोल कर मिला देंगे 1 चम्मच टोमेटो सॉस मिलाकर रेड सॉस बना लेंगे

  2. 2

    दूसरी कड़ाई में 2 चम्मच बटर डालकर उसमे लहसुन डालेंगे फिर हल्का भून कर उसमे 2 चम्मच मैदा डालकर भून लेंगे फिर धीरे धीरे उसमे दूध डालेंगे ओर लगातार चलते जाएंगे फिर उसमे मयुनीज,चीज़ स्लाइस,काली मिर्च पिज़्ज़ा सिजनीग डालकर व्हाइट सॉस बना लेंगे

  3. 3

    अब कड़ाई में ऑयल डालकर उसमे नूडुल्स डालेंगे उसमे नमक काली मिर्च डालकर थोड़ी देर फ्राई कर लेंगे इसी तरह पनीर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर कड़ाई में बटर डालकर पनीरकॉर्न मटर डालकर सौते कर लेंगे

  4. 4

    आलू को छीलकर उसमे पनीर कॉर्नफ्लोर ब्रेड क्रमश नमक काली मिर्च चीज़ मिलाकर कटलेट बनाकर फ्राई कर लेंगे ओर फ्रेंच फ्राइज को भी फ्राई कर लेंगे

  5. 5

    लीजिए अब हमारी सिजलर की सारी सामग्री तैयार है अब हम सिजलर की प्लेट को गेस पर अच्छे से गरम कर लेंगे फिर उसमे थोड़ा ऑयल ओ और पानी छिड़क कर सारी चीजों को लगाकर को ऊपर से रेड सॉस ओर व्हाइट सॉस डालकर सर्व करेंगे

  6. 6

    लीजिए हमारा गर्मागर्म सिजलर खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

Similar Recipes