वेज पनीर सिजलर (veg paneer sizzler recipe in Hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 1कपमक्की का आटा / कॉर्न फ्लोर
  2. -1 कपमैदा
  3. 4 चम्मचलाल मिर्च सॉस
  4. 4 चम्मचसिरका
  5. 4 चम्मचसोया सॉस
  6. 1/2 कपटोमेटो केचप
  7. 1कपपत्ता गोभी - बारीक़ कटा हुआ
  8. 1कप प्याज़ -बारीक़ कटा हुआ
  9. 1/2 कप लहसुन -बारीक़ कटा हुआ
  10. 1 कपहरा प्याज़
  11. 1/2 कपगाजर - बारीक़ कटा हुआ
  12. 4 चम्मचअदरक - कद्दूकस
  13. -1 कप शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  14. -1कपफ्रेंच बीन्स
  15. 1टमाटर
  16. 1आलू -उबला हुआ
  17. 1कपपनीर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  20. आवश्यकतानुसारतेल
  21. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    फ्राइड राइस बनाने की विधि :सबसे पहले चावल को धो कर पानी मे भिगो देंगे और फिर उबाल लेंगे, फिर ेएक पैन मे तेल डालकर प्याज़, लहसुन भुनेगे, हरा प्याज़ डालेंगे, गाजर,फ्रेंच बीन्स, पत्ता गोभी,शिमला मिर्च डालेंगे और सब्जियों को ज्यादा नहीं पकाएंगे, फिर नमक, काली मिर्च पाउडर, सोया सॉस, और फिर चावल डाल कर अच्छे से मिलाएंगे, और पनीर के छोटे छोटे पीस डालेंगे l

  2. 2

    मंचूरियन बनाने की विधि :सबसे पहले पत्ता गोभी, गाजर, हरा प्याज़, शिमला मिर्च, मैदा, कॉर्न फ्लोर, नमक, अदरक, को मिलाकर आटा की तरह गूंध लेंगे और छोटी छोटी गोलाकार बॉल्स बनाएंगे और तेल मे तलेंगे, फिर ेएक पैन मे तेल लेकर लहसुन, प्याज़ भुनेगे, हरा प्याज़ और शिमला मिर्च डालेंगे, फिर इसमें लाल मिर्च सॉस, सिरका, सोया सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर, टोमेटो केचप डालेंगे,फिर ेएक बाउल मे पानी और कॉर्न फ्लोर का घोल बनाकर इस मिश्रण मे डाल देंगे और मंचूरियन बॉल्स भी डाल देंगे, गाड़ा होने तक पकाएंगे l

  3. 3

    पनीर चिल्ली बनाने की विधि :ेएक बाउल मे कार्नफ्लोर, मैदा और पानी का घोल बनाएंगे और इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर डालेंगे और इस घोल मे पनीर के टुकड़े डाल कर फिर इन्हे तल लेंगे, फिर ेएक पैन मे तेल लेकर लहसुन, प्याज़ भुनेगे, हरा प्याज़ और शिमला मिर्च डालेंगे, फिर इसमें लाल मिर्च सॉस, सिरका, सोया सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर, टोमेटो केचप डालेंगे,फिर ेएक बाउल मे पानी और कॉर्न फ्लोर का घोल बनाकर इस मिश्रण मे डाल देंगे और तले हुए पनीर भी डाल देंगे, गाड़ा होने तक पकाएंगे l

  4. 4

    भरवा टमाटर और आलू की विधि :पनीर, काली मिर्च पाउडर, नमक को मिला लेंगे और टमाटर और उबले हुए आलू मे इस मिश्रण को भरकर ेएक पैन मे तेल डालकर भुनेगे l

  5. 5

    चाओमीन बनाने की विधि : सबसे पहले नूडल्स को नमक के पानी मे उबालकर अलग रख देंगे,फिर ेएक पैन मे तेल लेकर लहसुन, प्याज़ भुनेगे, हरा प्याज़ और शिमला मिर्च डालेंगे, फिर इसमें लाल मिर्च सॉस, सिरका, सोया सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर, और उबले हुए नूडल्स डाल देंगे और अच्छे से मिलाएंगे l

  6. 6

    फ्रेंच फ्राइज़ -आलू को लम्बा पतला काट कर तल लेंगे और उनके उप्पर नमक कालीमिर्च डाल देंगे l

  7. 7

    अब ेएक सिजलर प्लेट को गैस पर रखकर मक्खन डालेंगे, उसके ऊपर पत्ता गोभी के बड़े पत्ते रखकर उसके उप्पर फ्राइड राइस, मंचूरियन, भरवा टमाटर, आलू, पनीर चिल्ली, फ्रेंच फ्राइज़ रखेंगे और पनीर के तले हुए छोटे छोटे टुकड़े, हरा प्याज़ से सजाकर गरमा गरम परोसेंगे l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes