मैसूर स्पेशल मसाला पूरी (Mysore special masala puri in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#chatori ये मैसूर के आस पास की फेमस चाट है जो मेरी फैमिली में सबको बहुत पसंद है।इस बार बच्चे नानी के घर नहीं जा पाए तो इस चाट को बहुत मिस कर रहे थे। इस वजह से मैंने इसे घर पर ही बनाया और बहुत ही टेस्टी बनी।

मैसूर स्पेशल मसाला पूरी (Mysore special masala puri in Hindi)

#chatori ये मैसूर के आस पास की फेमस चाट है जो मेरी फैमिली में सबको बहुत पसंद है।इस बार बच्चे नानी के घर नहीं जा पाए तो इस चाट को बहुत मिस कर रहे थे। इस वजह से मैंने इसे घर पर ही बनाया और बहुत ही टेस्टी बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसफेद मटर
  2. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  3. 2 टेबल स्पूनतेल
  4. 2टमाटर कटे हुए
  5. 1प्याज कटी हुई
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 1 टी स्पूनसौंफ
  9. 1तेज़ पत्ता
  10. 1/2 इंचदालचीनी
  11. 1/2 कपपुदीना पत्ती
  12. 1 कपहरा धनिया
  13. 1 टी स्पूनजीरा
  14. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  16. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  17. 1 टी स्पूनरागी का आटा
  18. 2 टेबल स्पूनतेल
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 8-10सर्विंग--- पानी पूरी की पूरी
  21. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  22. 1प्याज बारीक कटी हुई
  23. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  24. 1/2तीखी बूंदी या सेव या मिक्सचर
  25. हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  26. 1लेमन जूस
  27. स्वादानुसारथोड़ा सा चाट मसाला
  28. स्वादानुसारबारीक सेव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर को रात भर पानी में भिगो कर कुकर में हल्दी और नमक डालकर ३-४ सीटी आने तक कुक करें। प्रेशर निकाल जाने पर चमचे से हल्का सा मैश कर लें।

  2. 2

    ग्रेवी--- पैन में तेल गरम करके इसमें सौंफ, तेज़ पत्ता और दालचीनी डालें फिर टमाटर, प्याज डालकर मेशी होने तक भूनें। ठंडा करके मिक्सी में धनिया,पुदीना, हरी मिर्च, अदरक और रागी आटा के साथ पीस लें।

  3. 3

    मसाला--- पैन में तेल गरम करके इसमें जीरा तड़काएं।फिर पिसी हुई ग्रेवी डालें और सारे मसाले मिला कर उबली हुई मटर डालें और १-१ १/२ कप पानी डालकर नमक डालें और १५-२० मिनट तक सिजने दें।

  4. 4

    सर्विंग प्लेट में ४-५ पूरी को हल्का सा क्रश करके डालें। इसके ऊपर २-३ टेबल स्पून मटर वाला मसाला डालें। फिर तीखा मिक्सचर, टमाटर, प्याज, गाजर, चाट मसाला और लेमन जूस डालें। हरा धनिया और बारीक सेव से गार्निश करके गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes