नेनुआ चना दाल की सब्जी (Nenua chana dal ki sabzi recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोनेनुआ
  2. 4-6प्याज
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 1पोटी लहसुन
  5. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 बड़ा चम्मचभिगोया हुआ चना दाल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नेनुवा को छील कर अच्छे से धो कर छोटे टुकड़ो में कटे अब प्याज़ मिर्च लहसुन को बारीक़ काट के रख ले

  2. 2

    अब कढ़ाई गरम कर उसमे दो चम्मच सरसो तेल डाले लहसुन डाल कर 1मिनट पका ले फिर प्याज़ जीरा हरी मिर्च डाले और 2से4मिनट तक पकाने के बाद दो बड़ा चम्मच भिगोया हुआ चना दाल डाले और 2मिनट भुने अब नेनुवा डाल कर हल्दी नमक डाले और 20से25मिनट तक अपनी देख रेख मे पकाए फिर गैस बंद कर दे नेनुवा चना दाल की सब्ज़ी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes