उपवास का बर्गर (Upvas ka burger recipe in Hindi)

Kirtis Kito Classes
Kirtis Kito Classes @cook_25061661
Jalna Maharashtra

#loyalchef
#sawan
#post 2
मैंने कुछ डिफरेंट करने की कोशिश की है , उपवास का बर्गर बनाने की यह देखने में जितना अच्छा है । खाने में उतना ही टेस्टी है । मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को काफी पसंद है ।

उपवास का बर्गर (Upvas ka burger recipe in Hindi)

#loyalchef
#sawan
#post 2
मैंने कुछ डिफरेंट करने की कोशिश की है , उपवास का बर्गर बनाने की यह देखने में जितना अच्छा है । खाने में उतना ही टेस्टी है । मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को काफी पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

47 मिनट
1 मेंबर के लिए
  1. उपवास बर्गर बेस के लिए सामग्री..
  2. 1 कटोरीभगार का आटा
  3. 1/4 कटोरीसाबूदाना (घंटे भीगकर मिक्सर में से पिसा हुआ)
  4. 1/2 कटोरीदही
  5. स्वादानुसारसेंधा नमक
  6. 1/2 टी स्पूनखाने का सोडा
  7. आवश्यकता अनुसारपानी
  8. आलू टिक्की के लिए सामग्री
  9. 2उबले हुए आलू खिसे हुए
  10. 4हरी मिर्च पिसी हुई
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3 टी स्पूनशेंगदाने का चूरा
  14. चटनी के लिए सामग्री
  15. 1/2 कटोरीसूखा नारियल
  16. 1 कटोरीशेंगदाने का चूरा
  17. 1लाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 कपदही
  19. स्वादनुसारसेंधा नमक
  20. 1 छोटा चम्मच जीरा
  21. 3 टी स्पूनतेल (शेंगदाने का सब्जी के लिए)
  22. 2 टी स्पूनघी बर्गर सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

47 मिनट
  1. 1

    कड़ाई में तेल गरम करके उसमें जीरा डालकर,हरीमिर्च का पेस्ट सेख लीजिए, उसमें आलू,सेंगदाने का चूरा,और नमक डालकर सब्जी बना लीजिए,

  2. 2

    सूखा नारियल, सेंगदने का चूरा, लालमिर्च पाउडर, नमक,दही,जीरा डालकर मिक्सर में से पीस लीजिए,यह हमारी चटनी बन गई

  3. 3

    Bhager का आटा,साबूदाना जो कि भिगाकर हमने मिक्सर में से पीस लिया था,सेंधा नमक, दही, मिलाकर आधा घंटा भिगाकर रख दीजिए,

  4. 4

    आधे घंटे बाद कड़ाई में पानी डालकर गरम रखे और आपके पास जो भी स्टैंड होगा वह उसमें रखे या चलनी रखे । दो कटोरी में तेल लगाकर, उसमें जो मिश्रण हमने तयार किया है,उसमें खाने का सोडा मिलाकर वह आधी आधी कटोरी दाल दीजिए,

  5. 5

    और 30 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, 30 मिनट बाद वह इस तरह बन जाएगी

  6. 6

    अब इसे बाहर निकालकर बीच में से दो हिस्से कर लीजिए, और उसमें चटनी लगाकर, आलू की टिक्की बनाकर उसमें रख दीजिए,

  7. 7

    तवे पर घी लगाकर उसपर हमारा उपवास का बर्गर दोनों साइड से सेख लीजिए,

  8. 8

    तयार है हमारा उपवास का बर्गर आप इसे चटनी या हरी मिर्च के साथ सर्वे कीजिए धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kirtis Kito Classes
Kirtis Kito Classes @cook_25061661
पर
Jalna Maharashtra
Mai कीटो डायट का क खाना बनती हूं , जो की एक हाई डायट प्लान है , मुझे नई नई डिश बनाने मअच्छा लगता है , और खाने की नई नई नई रेसिपी भी सीखना पसंद है,😊😊
और पढ़ें

Similar Recipes