बेडमी पूरी और आलू की सब्जी (bedmi poori aur aloo ki sabji recipe in Hindi)

Swati Surana
Swati Surana @cook_23331390
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बेडमी पूरी के लिए-
  2. 1 कपआटा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 बड़े चम्मचउड़द दाल धुली हुई
  6. 2 बडे चम्मच मूंग दाल धुली हुई
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचसौंफ पाउडर
  9. 2 चुटकीहींग
  10. 2 चम्मचनमक
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1 इंचअदरक
  13. आवश्यकतानुसार तेल
  14. सब्जी के लिए-
  15. 5-6मीडिया साइज के उबले आलू
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. चम्मचअमचूर पाउडर
  22. 1 चुटकीहींग
  23. आवश्यकतानुसार अदरक, हरी मिर्च
  24. आवश्यकतानुसारऔर हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  25. 1 चम्मचकाला नमक
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दालों को पानी से धोकर 5 घंटे के लिए भिगो दें। दाल में से सारा पानी निकाल कर अदरक हरी मिर्च डालकर मिक्सी में पीस लें। जरूरत पड़ने पर एक या दो चम्मच पानी डाल दें

     

  2. 2

    फिर आटे में सूजी और नमक मिक्स करके पूरी से थोड़ा टाइट आटा गूंथने ले। गीले कपड़े से ढक कर एक तरफ रख दें

     

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें उसमें अदरक हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर भूने फिर सभी मसाले डालकर भूने ले।और उसमें आधा कप पानी डाल कर जब तक भूने की मसाले में से तेल दिखाई देने लगे फिर उसमें मैस किए हुए आलू डालते ह

  4. 4

    फिर आलू को मिक्स करके उसमें काला नमक और सफेद नमक डालकर मिक्स कर लें। फिर उसमें डेढ़ कप पानी डालकर एक उबाल लें फिर उसमें अमचूर पाउडर मिला लें फिर एक उबाल आने पर उस में कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले ।

     

     

  5. 5

    फिर हरा धनिया डालकर सब्जी को कढ़ाई में से निकाल ले।

    पीसी हुई दाल में सौंफ, धनिया,लाल मिर्च,हींग और नमक मिक्स कर के पीठी तैयार कर ले। आटे को थोड़ा सा घी लगाकर गूँथ लें फिर उसकी लोई तोड़ लें । लोई में पीठी भरकर पतला पतला बेल लें।

     

     

  6. 6

    फिर कड़ाही में तेल गर्म कर लें

  7. 7

    मीडियम आंच पर पूरियो करारी करारी शेक ले।

     

    चटपटी आलू की सब्जी और कद्दू की सब्जी और दही या बूंदी के रायते के साथ गरमा गरम पूरियां सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Surana
Swati Surana @cook_23331390
पर

Similar Recipes