शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामखरबूजे के बीज
  2. 1बड़ा बाउल मखाने
  3. 1गोला
  4. 1 कटोरीनारियल पाउडर
  5. 4 कटोरीचीनी
  6. काजू बादाम कतरन
  7. इलायची
  8. 2-3 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढाई में बीज को लगातार चलाते हुए सिकाई करे फिर एक प्लेट में निकाल दे। इनको फटक कर छिलका है तो निकाल दे। कोई जला बीज है तो निकाल दे।

  2. 2

    मखाने 4-5 मिनट लगातार सेक ले। फिर 1-1 चम्मच घी डाल कर कुरकुरे होने तक सेक ले। फिर एक प्लेट में निकाल दे।

  3. 3

    गोला घिस कर लच्छा बना ले।

  4. 4

    एक कटोरी चीनी मे थोड़ा सा पानी मिला कर उबाल ले। चीनी गलते ही बीज मिला कर जल्दी से मिला ले ।घी लगी थाली में निकाल दे।

  5. 5

    फिर से एक कटोरी चीनी मे थोड़ा सा पानी मिला कर उबाल ले। नारियल का लच्छे मिला कर मिक्स कर ले। और थाली में निकाल दे। बादाम कतरनभी मिला ले।

  6. 6

    मखाने के लिए यही प्रक्रिया करे।थाली में निकाल दे।

  7. 7

    इसी प्रक्रिया से नारियल पाउडर का पाक भी बना ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
पर
Ajmer, Rajasthan

Similar Recipes