मिष्टी  दोई (mishti doi  recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#ebook2020
#state4
Week4
मिष्टी दोई एक प्रकार से बंगाली मिठाई है। बंगाल मे ज़ब कोई परिवार मेखास मौका हो या त्यौहार हो तो ये मिष्टी दोई हर घर मे बनती, इसके बिना उनका त्यौहार अधूरा रहता। मिष्टी दोई एक प्रकार का मीठा दही है, जिसमे गाढ़ा दूध और चाशनी को मिलाकर बनाया जाता। मिष्टी दोई को बंगाली लौंग एक डेजर्ट के रूप मे खाने के बाद खाते.।ये मिष्टी दोई आज मैंने पहली बार बनाया, बहुत ही टेस्टी बना।

मिष्टी  दोई (mishti doi  recipe in Hindi)

#ebook2020
#state4
Week4
मिष्टी दोई एक प्रकार से बंगाली मिठाई है। बंगाल मे ज़ब कोई परिवार मेखास मौका हो या त्यौहार हो तो ये मिष्टी दोई हर घर मे बनती, इसके बिना उनका त्यौहार अधूरा रहता। मिष्टी दोई एक प्रकार का मीठा दही है, जिसमे गाढ़ा दूध और चाशनी को मिलाकर बनाया जाता। मिष्टी दोई को बंगाली लौंग एक डेजर्ट के रूप मे खाने के बाद खाते.।ये मिष्टी दोई आज मैंने पहली बार बनाया, बहुत ही टेस्टी बना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5घंटे 20मिनट
3-4लोगो के लिए
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 1/2 कपताज़ा दही
  3. 6 चम्मचचीनी
  4. 1/4 कपपानी
  5. 5-6कटे हुए बादाम
  6. आवश्यकतानुसारएलुमिनियम फॉयल

कुकिंग निर्देश

5घंटे 20मिनट
  1. 1

    मिष्टी दोई बनाने के लिए हम सबसे पहले एक पैन मे दूध को पकने को रख देंगे। दूध को तब तक पकाना है ज़ब तक कि दूध गाढ़ा होकर आधा ना हो जाये।

  2. 2

    अब हम दूसरी तरफ दूसरे पैन मे चीनी डालकर गैस मे रखेंगे और चीनी को चम्मच से लगातार चलाते रहेंगे जिससे चीनी जले नहीं। हमें चीनी को धीमी आंच मे तब तक पकाना है ज़ब तक चीनी पिघल कर ब्राउन कलर कि ना हो जाये।याद रखे चीनी को लगातार चलाते रहना है.

  3. 3

    अब ज़ब चीनी ब्राउन हो जाये तब हम गैस को बंद करके उसमे पानी मिला कर रख देंगे। ज़ब दूध पकते पकते आधा हो जाये तब उसमे हम ये बनाया हुआ शुगर सिरप को अच्छे से मिला देंगे और दूध को ठंडा होने को रख देंगे.

  4. 4

    अब ज़ब दूध ठंडा हो जाये तब हम इसमें ताज़ा दही को मिलाकर अच्छे से मथ लेंगे या मिक्स कर लेंगे.

  5. 5

    अब हम इसको सर्विंग मटको मे डालकर एल्मुनियम फॉयल से कवर कर देंगे. और इनको फ्रिज मे ठंडा होने को 4-5घंटे के लिए रख देंगे।इनको हम छोटे डिस्पोजल कप मे भी रख सकते।

  6. 6

    5घंटे बाद हमारी ठण्डी ठण्डी मिष्टी दोई तैयार हो गयी. इसको सर्व करते समय हम उसमे ऊपर से कटे हुए बादाम को डालकर सर्व करेंगे। ये बहुत ही स्वादिस्ट मिठाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes