चिकन कोशा (Chicken Kosha recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोचिकन
  2. 3-4मीडियम साइज़ के प्याज़ कटे
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 1-2तेजपत्ता
  5. 2-3सूखी लाल मिर्च
  6. 1 टी स्पूनसाबुत धनिया
  7. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  8. 1 टी स्पूनसाबुत जीरा
  9. 2 टी स्पूनअदरक का पेस्ट
  10. 3 टी स्पूनलहसुन का पेस्ट
  11. 2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  13. 1 टी स्पूनचिकन मसाला
  14. 1/2 कपदही
  15. 1 टेबलस्पूनघी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चिकन में थोड़ा सरसों तेल, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी, 1-1 टी स्पून अदरक - लहसुन का पेस्ट डाल कर 1 घंटा मेरिनेट करेंगें। प्याज़, मिर्च काट लेंगे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में सरसों तेल गरम करेंगें और 1 टी स्पून चीनी को तेल में कैरेमलाइज़ करेंगें। उसके बाद तेज़ पत्ता, प्याज़ और हरी मिर्च डाल कर भूनेगें।

  3. 3

    इधर मिक्सी में लाल मिर्च, जीरा और धनिया और थोड़े से भुने प्याज़ मिलाकर बारीक पेस्ट बना लेंगे। प्याज़ को लाल होने तक भून लेंगे। अब इसमें चिकन मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक, चीनी डाल कर अच्छे से मिलाएंगे।

  4. 4

    अब लाल मिर्च और धनिया जीरा का पेस्ट मिलाएंगे और तेल करने तक अच्छे से भूनेंगे।

  5. 5

    अब चिकन डालकर मिलाएंगे। चिकन का कलर चेंज हो जाए तो फेंटी हुई दही डाल कर अच्छे से मिलाएंगे। ढक कर पकाएं। पानी नहीं डालना है। चिकन को अपने जूस और दही में ही पकाना है। जितना भूनेंगे उतना ही अच्छा कलर आएगा। जब चिकन पक जाए तो अपने हिसाब से ग्रेवी एडजस्ट कर लें।

  6. 6

    गरमा गर्म चावल, पराठा या लूची के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes