तवा चिकन (Tawa chicken recipe in hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1/2 किलोचिकन
  2. मेरीनेशन के लिए
  3. 1 टेबल स्पूनअदरक व लहसुन का पेस्ट
  4. 1 टी स्पूननमक
  5. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1नींबू का रस
  9. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  10. 2तेजपत्ता
  11. मसाले के लिए
  12. 3मिडियम साइज़ प्याज़ मोटा पिसा हुआ
  13. 1 टेबल स्पूनअदरक व लहसुन का पेस्ट
  14. 3मिडियम साइज़ टमाटर बारीक कटे हुए
  15. 1/2 टी स्पूननमक
  16. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर ंं
  18. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 2कटी हुई हरी धनिया
  20. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  21. 4 टेबल स्पूनतेल
  22. खड़े मसाले
  23. 4सूखी लाल मिर्च
  24. 4-5लौंग
  25. 7-8काली मिर्च
  26. 2घागे जावित्री
  27. 1 टुकड़ादालचीनी
  28. 3हरी इलायची
  29. 1काली इलायची

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    चिकन को साफ़ कर ले | मेरीनेशन के सभी समान को एकत्र कर ले |मेरीनेट करके 1/2 घंटे के लिए रखे |

  2. 2

    प्याज़ व टमाटर को बारीक काटे | अन्य सभी समान निकाल ले |खड़े मसालों को कूट ले | मिर्च छोड़ कर |

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करे | इसमें मेरीनेट चिकन को घीमी गैस पर ढक कर दोनों तरफ़ से पकाऐ |

  4. 4

    जब चिकन पकाऐ जाऐ तो प्लेट में निकाल ले | अब बचे हुए तेल में तेजपत्ता, कुटे हुए खड़े मसाले,प्याज़, अदरक व लहसुन का पेस्ट, कटे हुए टमाटर, व सभी पाउडर मसाले मिक्स करे और भूने |

  5. 5

    मसालों के अच्छी तरह से पक जाने के बाद इसमें चिकन को मिक्स करे और 1/2 कप पानी डाल कर 3-4 मिनट और पकाऐ | कटी हुई हरी धनिया डाल कर सर्व करे | तवा चिकन तैयार है •

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes