सूजी का चीला (Suji ka cheela recipe in Hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268

सूजी के चिल्ले खाने में सबको बड़े स्वदिष्ठ, मसालेदार और चटपटे लगते हैं इन्हें बनाना बड़ा ही आसान है यह एक झटपट रेसिपी भी हैं अगर कोई मेहमान आ जाए तो हम झटपट यह बनाकर उनको सर्व कर सकते हैं आशा हैं आपको यह रेसिपी पसंद आएगी #ebook2020 #state5 #auguststar #30

सूजी का चीला (Suji ka cheela recipe in Hindi)

सूजी के चिल्ले खाने में सबको बड़े स्वदिष्ठ, मसालेदार और चटपटे लगते हैं इन्हें बनाना बड़ा ही आसान है यह एक झटपट रेसिपी भी हैं अगर कोई मेहमान आ जाए तो हम झटपट यह बनाकर उनको सर्व कर सकते हैं आशा हैं आपको यह रेसिपी पसंद आएगी #ebook2020 #state5 #auguststar #30

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 2 बड़ा चम्मचदही
  3. 2हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसार नमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 कटोरीतेल
  7. 2प्याज
  8. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  9. 1 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सूजी लेले उसमे नमक,दही और पानी डालके उसका गाढ़ा-गाढ़ा पेस्ट बना ले अब उसको 10 मिनट के लिए रख दे।

  2. 2

    अब प्याज़ और हरी मिर्च बारीक काट ले अब प्याज,लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च को उस पेस्ट में डाल दें।

  3. 3

    अब गैस पर तवा रख के उसमे ऊपर थोड़ा तेल लगा के उस पेस्ट को चम्मच की सहायता से तवे पर फैलाएं दोनो तरफ में तेल डाल के चिल्ले को अच्छे से शेक ले।

  4. 4

    अब हमारा सूजी का चीला तैयार अब इसे ग्रीन चटनी,टोमेटो केचप,आचार या आदि के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268
पर

Similar Recipes