आटे के गोल गप्पे के साथ जलजीरे का पानी और आलू के मसाला रेसिपी

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268

इस चटपटी,मसालेदार और स्वदिष्ठ रेसिपी को देखिए यह दिल्ली की मशहूर चाट में से एक हैं बारिश के दिनों में गोल गप्पे खाने में बड़े स्वदिष्ठ लगते हैं बारिश में एक गोल गप्पा मूं में आ जाए तो मजा ही आ जाता है आप भी इस रेसिपी को जरूर बनाइये और बारिश के मजे लेते-लेते खाइये #rain

आटे के गोल गप्पे के साथ जलजीरे का पानी और आलू के मसाला रेसिपी

इस चटपटी,मसालेदार और स्वदिष्ठ रेसिपी को देखिए यह दिल्ली की मशहूर चाट में से एक हैं बारिश के दिनों में गोल गप्पे खाने में बड़े स्वदिष्ठ लगते हैं बारिश में एक गोल गप्पा मूं में आ जाए तो मजा ही आ जाता है आप भी इस रेसिपी को जरूर बनाइये और बारिश के मजे लेते-लेते खाइये #rain

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1 मुट्ठी सूजी
  3. 1 कपपानी
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 2 कटोरीतेल (गोल गप्पे तलने के लिए)
  7. 4बॉयल्ड आलू
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक(आलू मसाले बनाने के लिए)
  10. 1 कटोरीहरा धनिया
  11. 1/2 कटोरीपुधीना
  12. 1 चम्मचकाला नमक
  13. 4हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा
  15. 2नीम्बू
  16. 1 पैकेट जलजीरा

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गोल गप्पे की विधि-सबसे पहले 1 बाउल में आटा लेंगे फिर उसमे सूजी,तेल और नमक डाल दे फिर उसमे पानी डालके उसका टाइट आटा उसन ले अब उसे ढक के रख दे अब आधे घंटे के बाद गैस पर कढ़ाई चढ़ाके उसमे तेल डालके गरम होने दे।

  2. 2

    अब उस आटे को हाथो से अच्छे से मसाला के उसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उसकी छोटी-छोटी पूरियां बना ले फिर उसे फ्राई कर ले अब हमारे गोल गप्पे तैयार।

  3. 3

    आलू के मसाले की रेसिपी-सबसे पहले गैस पर कुकर चढ़ा के उसमे आलू डालके उबाल लें अब उसे ठंडा होने दे फिर उसे छील के मैश कर ले अब उसमे नमक और लाल मिर्च पाउडर डालके उसे मैश कर लें। अब हमारा आलू का मसाला तैयार।

  4. 4

    जलजीरे के पानी की रेसिपी-सबसे पहले धनिया और पुधीना को काट के धो ले फिर उसे मिक्सी में भुना हुआ जीरा,काला नमक और हरी मिर्च डालके पीस ले अब उसका पेस्ट बन जाएगा अब एक गिलास मे जलजीरे का पानी घोल ले फिर इस पुदीने और धनिये के पेस्ट को जलजीरे के पानी में मिला ले और ऊपर से नींबू निचोड़ दे अब हमारा जलजीरे का पानी तैयार।

  5. 5

    अब हमारे गोल गप्पे के साथ जलजीरे का पानी और आलू का मसाला तैयार अब इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268
पर

Similar Recipes