हिमाचली पतरोड़ू

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#auguststar #time
#ebook2020 #state6
हिमाचली पतरोड़ू हिमाचल का एक प्रसिद्ध व्यंजन हैं. यह व्यंजन वहां की जलवायु के अनुरूप ही हैं.पतरोड़ा मतलब पत्तों का रोल. हिमाचल के निवासी बरसात के मौसम में इसे खूब बनाते हैं और चाय के साथ सर्व करते हैं.बरसात के दिनों में यह लोगों के लिए वरदान था क्योंकि सब्जियां आदि उपलब्ध न होने पर यह पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा करता था. इसे दूसरे स्टेट में अरबी के पत्ते की पकौड़ी ,पात्रा ,पतोड़ भी कहते हैं इसे अरबी के पत्ते से बनाया जाता हैं यह खाने में बहुत लजीज होता हैं.

हिमाचली पतरोड़ू

#auguststar #time
#ebook2020 #state6
हिमाचली पतरोड़ू हिमाचल का एक प्रसिद्ध व्यंजन हैं. यह व्यंजन वहां की जलवायु के अनुरूप ही हैं.पतरोड़ा मतलब पत्तों का रोल. हिमाचल के निवासी बरसात के मौसम में इसे खूब बनाते हैं और चाय के साथ सर्व करते हैं.बरसात के दिनों में यह लोगों के लिए वरदान था क्योंकि सब्जियां आदि उपलब्ध न होने पर यह पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा करता था. इसे दूसरे स्टेट में अरबी के पत्ते की पकौड़ी ,पात्रा ,पतोड़ भी कहते हैं इसे अरबी के पत्ते से बनाया जाता हैं यह खाने में बहुत लजीज होता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 सर्विंग
  1. 8-10अरबी के पत्ते
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चम्मचचावल का आटा
  4. 1 टी स्पूनअजवाइन
  5. 1 टी स्पूनहल्दी
  6. 1 टी स्पूनलालमिर्च
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचभुना पिसा जीरा
  11. नमक स्वाद के अनुसार
  12. 3 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम अरबी के पत्तों को अच्छी तरह धोकर साफ कर रखें.फिर उसके डंठल और जो कड़े वाली शिराएं है उन्हें काट कर निकाल दें. दूसरी तरफ अदरक को छील कर उसका पेस्ट बना लें.

  2. 2

    बेसन में अजवाइन,अदरक पेस्ट, सभी मसाले, नमक और एक चम्मच तेल भी डालें.अगर आप चाहे तो चावल का आटा भी मिला सकते हैं यह ऑप्शनल है. अब थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें. बेसन का घोल ऐसा होना चाहिए जो पत्तों पर आसानी से चिपक जाए.

  3. 3

    अब अरबी के एक पत्ते को रखें उस पर बेसन का बैटर हाथ से फैलाएं. फिर दूसरा पत्ता रखें,उस पर भी बेसन का बैटर फैलाएं.इसी क्रम को एक बार पुनः दोहराएं.

  4. 4

    चित्र अनुसार अब पत्तों को दोनों साइड से फोल्ड करें.

  5. 5

    अरबी के पत्तों को रोल करते जाएं और बेसन का बैटर भी लगाते जाए. लास्ट में उसे अच्छे से लॉक कर दें और चाहे तो रोल्स को धागे से बांध दें.

  6. 6

    स्टीमर में पानी गर्म करें. जाली वाले बर्तन को हल्का ग्रीस कर रोल्स को जाली पर रखें. लगभग 20 मिनट तक स्टीम करें. निकालने से पहले उसे चेक कर ले. जब रोल थोड़े ठंडे हो जाए तो उन्हें नाइफ से काट लें.

  7. 7

    हिमाचल में इसे डीप फ्राई किया जाता है परंतु मैंने शैलो फ्राई किया हैं. दोनों साइड से पतरोड़ू को सुनहरा कर लें.

  8. 8

    तैयार होने पर सर्विंग प्लेट में निकालें.

  9. 9

    हिमाचली पतरोड़ू को चाय और चटनी के साथ सर्व करें और मानसून मौसम का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes