मावा गुजिया (mawa gujiya recipe in Hindi)

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोखोया
  2. 1 किलोवूरा
  3. 1 किलोमैदा
  4. 300 ग्रामघी
  5. 50 ग्रामचिरौंजी
  6. 50 ग्रामइलायची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारकाजू, बादाम, पिस्ता कटे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेदे को परात में छानकर 300 ग्राम घी गुनगुना करके ढंग से मिला ले और गुनगुने पानी से गुंथकर रख दें ना सख्त हो ना ही ढीला।

  2. 2

    खोया को थोड़ा भूनकर कढ़ाई में से एक परात में रखें और ठंडा होने पर बुरा और सब मेवा मिला लें और पंजीरी जैसा बना कर रख ले छोटे छोटे लोहिया बनाकर पूरी बना ले वैलते समय पूरी में सिलवट नहीं पढ़नी चाहिए पूड़ी को उल्टे हाथ पर रखकर भर लें।

  3. 3

    और किनारों पर पानी की सहायता से पूरी को मोड़ कर चिपका दें किनारों को गोट है या मशीन से काट लें और एक प्लेट में गुजिया लगाते जाएं और ऊपर से कपड़ा ढककर रखें।

  4. 4

    कढ़ाई में घी गर्म करें उसमें गुजिया डालकर तलती जाएं और बादामी होने तक शेक लें वह सावधानी से उलट पलट करें खुल जाती है तो घी खराब हो जाता है थाली में उतारते समय सीधी ही रखें गुजिया और गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes