प्याज के परांठे (pyaz ke parathe recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#sep#pyaz

परांठे तो आपने सभी तरीके के बनाए हो आज प्याज़ के परांठे बनाते हैं

प्याज के परांठे (pyaz ke parathe recipe in Hindi)

#sep#pyaz

परांठे तो आपने सभी तरीके के बनाए हो आज प्याज़ के परांठे बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5.6 सर्विंग
  1. 6.7प्याज,
  2. 2टमाटर,
  3. 3. हरी मिर्च,
  4. 10-12 लहसुन की कली
  5. 2, लाल मिर्च,
  6. 1अदरक टुकड़ा
  7. 1 (1/4 चम्मच)अजवाइन,
  8. 1/2 छोटा चम्मच जीरा,राई जरा सा
  9. 1 चुटकीहींग ,
  10. स्वादानुसार हल्दी पाउडर,नमक
  11. आवश्यकतानुसारपिसा धनिया पाउडर, जीरा पाउडर धनिए की पत्तियां
  12. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला,
  13. 1/2 छोटा चम्मच सब्जी मसाला
  14. 2 बड़े चम्मचदही ,
  15. 2 छोटे चम्मचबेसन
  16. 500ग्राम गेहूं का आटा
  17. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याल काटकर बड़े टुकड़े में साफ पानी से धोकर मिक्सर में डालकर पीस लें

  2. 2

    सभी सामग्री को इकठ्ठा करके रख ले

  3. 3

    उसके बाद एक कढ़ाई में सरसों का तेल दो बड़े चम्मच डालकर गर्म करें और मिर्ची लहसुन को डालकर चलाएं उसके बाद अदरक डालें और फिर जीरा राई हींग धनिया डालकर चलाएं जब कलर आने लगे तो प्याज़ का पेस्ट डालें और जब तक अच्छी तरह सुनहरा कलर न आ जाए भूनें

  4. 4

    प्याज भुन जाने के बाद हमे दो चम्मच पेसन थोड़ा थोड़ा करके डालना है और चलाते जाना है जिससे गोटे ना बने और फिर लहसुन और लाल मिर्च को तेल में फ्राई करें और पेस्ट बनाकर प्याज़ के पेस्ट के साथ मिक्स करे

  5. 5

    और बेसन भी भुन जाए धनिया पाउडर डालेंत, हल्दी पाउडरऔर टमाटर का पेस्ट डाल कर भूनें नमक डालें पेस्ट भी अच्छी तरह भुन जाए तो सब्जी मसाले गर्म मसाला डालकर कर मिक्स करे

  6. 6

    फिर दो चम्मच दही डालकर चलाएं मिक्स हो जाने के बाद परांठे में भरने के लिए प्याज़ मसाला तैयार है

  7. 7

    आटे को गूंथकर कुछ समय के लिए रख दें 5.10 मिनट के बाद प्याज़ मसाला डालकर भरे और रोटी के जैसे बेल लें

  8. 8

    घी या तेल डालकर मिडियम आच पर सेंके

  9. 9

    प्याज के परांठे आपके गर्मा गर्म बनकर रेडी हो गए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes