साही गोविंद गट्टे की सब्जी

Kripa Upadhaya
Kripa Upadhaya @kripa0135790
Bikaner

#sep
#pyaz
मेरे घर पर यह सब्जी सभी लौंग बहुत पसंद करते है

साही गोविंद गट्टे की सब्जी

#sep
#pyaz
मेरे घर पर यह सब्जी सभी लौंग बहुत पसंद करते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 सर्विंग
  1. गट्टे के लिए सामग्री,,,,
  2. 250 ग्रामबेसन
  3. 3 बड़े चम्मचतेल
  4. 2 बड़े चम्मचदही
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  8. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  9. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  10. स्वादानुसारनमक
  11. ग्रेवी के लिए--
  12. 2बड़े साइज के प्याज
  13. 2बड़े साइज के टमाटर
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1 इंचअदरक का
  16. 20पीस काजू के
  17. 20पीस किशमिश के
  18. 1 बड़ा चम्मचमावा
  19. 1/2 कटोरी ताजी मलाई
  20. 2 कपताजा दही
  21. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1 छोटा चम्मचधनिया पत्ती
  23. 2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  25. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  26. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  27. 2 छोटा चम्मच घी
  28. 1 छोटा चम्मचजीरा
  29. 1 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  30. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  31. 1 कपतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गट्टे की सारी सामग्री को मिलाकर आटे की तरह गुथ ले अब इसे गट्टे की तरह लम्बी लम्बी बेल लें

  2. 2

    गरम पानी में इसे 20 मिनट तक पकाएं,ठंडा होने पर इसे बड़े बड़े साइज में काट कर डीप फ्राई करें

  3. 3

    गट्टे उबले किये हुए पानी को फेके नहीं उसे सब्जी में डाले गे

  4. 4

    ग्रेवी के लिए टमाटर, प्याज़,अदरक,हरी मिर्च को एक साथ पीस लें

  5. 5

    जिस तेल में गट्टे फ्राई किये उसी तेल को गरम करें अब उसमें ज़ीरा,साबुत धनिया हींग का बगार देके उसमे ग्रेवी डाले तेल छोड़ने तक पकाइए

  6. 6

    अब इसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, गरम मसाला पाउडर,नामक डालकर अच्छी तरह से मिलाइए

  7. 7

    अब इसमें दही, मावा,और गट्टे का पानी डालकर मिला लें

  8. 8

    अब गट्टे डालकर अच्छी तरह से मिला लें साथ ही में काजू,किशमिश,घी,कसूरी मेथीभी डाल दें

  9. 9

    अब मलाई को डाल कर 2मिनट मिला के गैस बंद कर दे,, 10 मिनट के लिए ढग कर रख दे ताकि सब्जी अछी तरह से सेट हो जाए

  10. 10

    धनिया पत्ती से सजा के परोसे

  11. 11

    थैंक्यू मेरी रेसिपि को पढ़ने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kripa Upadhaya
Kripa Upadhaya @kripa0135790
पर
Bikaner
cooking is my passion।।।। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes