आलू चीजी बॉल्स (aloo cheesey balls recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट ।
2लोग ।
  1. 5आलू उबले हुये ।
  2. 100 ग्रामपनीर ।
  3. 1/2 चम्मचनमक ।
  4. 1/4काली मिर्च
  5. 1/8गरम मसाला
  6. 3 चम्मचकोन फ्लोर ।
  7. 4 चम्मचब्रेड क्रम्बस ।
  8. 2चीज़ क्युब ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट ।
  1. 1

    आलू को छील ले और सब मसाले डाले ।

  2. 2

    पनीर को कीस ले,और अच्छे से आलू के साथ मिला ले ।अब 3 चमच कोन फ्लोर डाले और मसाले को फिर से मिला दे ।

  3. 3

    अब छोट्टे छोट्टे बॉल्स बनाये और बीच मे (चीज़ का 8 पीसेस कर ले) चीज़ का 1 पीस डाल कर बोल बना ले ।

  4. 4

    बॉल्स को बना कर आप फ्रिज मे रख सकते है ।जब तलना हो उस समय ब्रेड क्रम्बस मे कोट कर तल ले ।तैयार है चीज़ बॉल्स ।खाये टोमेटोसॉस के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes