सिंघाड़ा या समोसा (Singhara ya Samosa Recipe recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#SHAAM
#ebook2020
#state11

समोसे.. ऐसा कौन है जिसे समोसे नहीं पसंद। समोसे हर जगह बनाए जाते हैं लेकिन स्वाद मेें फर्क होता है। इसी तरह बिहारी सिंघाड़ा भी अपने स्वाद मेें भरपूर होता है और सच मानिए जो स्वाद बिहार के सिंघाड़े/ समोसे में है वो कहीं नहीं। यहां के समोसे साइज़ में भी छोटे होते हैं।बिहार में तो अक्सर बच्चे और बड़े सिंघाड़ा और चाय की पार्टी करते रहते हैं। बाज़ार हो, स्कूल, कॉलेज हो, बच्चों की बर्थडे पार्टी हो, ऑफिस की पार्टी हो या किट्टी पार्टी, सिंघाड़ा का होना बहुत ही आवश्यक है। सिंघाड़ा और बालूशाही की पार्टी भी बहुत होती है। यह एक ऐसा नमकीन है जो बिहारियों की ज़बान पर चढ़ा रहता है l आइए बिहारी तरीके से सिंघाड़ा बनाने की विधि देखते हैं।

सिंघाड़ा या समोसा (Singhara ya Samosa Recipe recipe in Hindi)

#SHAAM
#ebook2020
#state11

समोसे.. ऐसा कौन है जिसे समोसे नहीं पसंद। समोसे हर जगह बनाए जाते हैं लेकिन स्वाद मेें फर्क होता है। इसी तरह बिहारी सिंघाड़ा भी अपने स्वाद मेें भरपूर होता है और सच मानिए जो स्वाद बिहार के सिंघाड़े/ समोसे में है वो कहीं नहीं। यहां के समोसे साइज़ में भी छोटे होते हैं।बिहार में तो अक्सर बच्चे और बड़े सिंघाड़ा और चाय की पार्टी करते रहते हैं। बाज़ार हो, स्कूल, कॉलेज हो, बच्चों की बर्थडे पार्टी हो, ऑफिस की पार्टी हो या किट्टी पार्टी, सिंघाड़ा का होना बहुत ही आवश्यक है। सिंघाड़ा और बालूशाही की पार्टी भी बहुत होती है। यह एक ऐसा नमकीन है जो बिहारियों की ज़बान पर चढ़ा रहता है l आइए बिहारी तरीके से सिंघाड़ा बनाने की विधि देखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सिंघाड़ा के कवर के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 2 चुटकीमीठा सोडा
  6. 3–4 बड़े चम्मच तेल
  7. 1/2 कपपानी आटा गूंधने के लिए
  8. आलू का मसाला भरावन के लिए
  9. 3–4 उबले हुए आलू
  10. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  11. 4–5 हरी मिर्च बारीक कटी
  12. 1 छोटा चम्मचपंचफोरन
  13. 2–3 बड़े चम्मच मूंगफली
  14. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मचअमचूर
  17. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मच अदरक और लहसुन का पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल– या आवश्यकतानुसार
  21. आवश्यकतानुसार समोसा तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा छान लें और उसमें मोयन का तेल, अजवाइन, नमक डाल कर हाथों से 1–2 मिनट तक अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    मुलायम आटा गूंध लेंगे और ढक कर रखें। आलुओं को उबाल कर छील लें। प्याज़, हरी मिर्च, धनिया पत्ती बारीक काट लें और मसाले एक जगह निकाल कर रख लें।

  3. 3

    आलू मसाला कर रख लें। सबसे पहले थोड़ा तेल गर्म करें। मूंगफली फ्राई कर के रख लें। उसी कढ़ाई में और तेल डाल कर गर्म करें। पांचफोरन डालकर तड़का लें।

  4. 4

    अब हरी मिर्च डालें और फिर प्याज़ डाल दें। प्याज़ का रंग हल्का लाल हो जाए तो उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक डाल कर मसाला भून लें।

  5. 5

    मसाला तेल छोड़ दे तो उसमें मसले आलू मिलाएं और मसाले में अच्छे से मिक्स करते हुए भूनें। मसाले मेें पानी नहीं रहना चाहिए। अंत मेें मूंगफली और कटी हुई धनिया पत्ती मिलाएं और सब कुछ अच्छी तरह मिला लें। गैस बंद कर दें और मसाला बाहर निकाल कर ठंडा होने दें। अब मैदा फिर से गूंध लें और छोटी छोटी लोइयां बना लें। अब एक लोई लें और उससे बड़े साइज़ की गोल रोटी बेल लें। ना तो बहुत पतली और नए ही बहुत मोटी। अब इसको बीच से काट लें।

  6. 6

    अब एक कटे हुए पीस को लेकर उसके दोनो किनारों को बीच में मिला लें और हाथ से दबा कर तिकोना शेप दे दें। अब चम्मच से थोड़ी सी स्टफिंग डाल कर हल्का पानी लगा कर सील कर दें। मैंने सिंघाड़े को नीचे की तरफ से गुझिया वाली शेप दिया है।

  7. 7

    एक और डिज़ाइन मैंने चन्द्रकला का बनाया है। इसके लिए एक आटे की लोई लें और उसकी दो छोटी छोटी लोई बना लें। अब दोनों लोई को पतला गोल–पूरी के आकार में बेल लें। अब एक पूरी के ऊपर थोड़ी से स्टफिंग रखें और दूसरी पूरी से ढक कर हल्का पानी लगा कर चिपका लें। अब किनारे मोड़ कर शेप दें। कृपया चित्रों को रेफर करें।

  8. 8

    इसी तरह सारे सिंघाड़ों को अपने मनचाहे आकार में बना लें। अब तेल गर्म करें और मीडियम आंच पर इन सिंघाड़ों को कुरकुरा लाल सुनहरा होने तक अच्छे से डीप फ्राई कर लें

  9. 9

    अब इन को सॉस, चटनी या चाय के साथ गर्म गर्म सर्व करें और खुद भी लुत्फ़ उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSinghara or Samosa Recipe