कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (kaddu ki khatti methi sabzi recipe in Hindi)

पुनम साहू
पुनम साहू @cook_26077722
नालासोपारा

#9
#mba
#sep
#aloo
आज तक हमने बहुत सारी सब्जियां खा कर देखी हैं । लेकिन यह कद्दू की सब्जी में हर स्वाद है खट्टा मीठा तीखा इसका स्वाद सभी को पसंद आता है बड़े ही नहीं तो बच्चे भी स्वाद लेकर खाते हैं

कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (kaddu ki khatti methi sabzi recipe in Hindi)

#9
#mba
#sep
#aloo
आज तक हमने बहुत सारी सब्जियां खा कर देखी हैं । लेकिन यह कद्दू की सब्जी में हर स्वाद है खट्टा मीठा तीखा इसका स्वाद सभी को पसंद आता है बड़े ही नहीं तो बच्चे भी स्वाद लेकर खाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 500 ग्रामकद्दू
  2. 3 चम्मचतेल
  3. 6-7हरी मिर्च
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 2 चम्मचअक्खा धनिया साबुत
  6. 10-, 12 लहसुन की कलियां
  7. 8-10 कड़ी पत्ते
  8. 8-10कोकम या एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 2 चम्मचगुड
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  11. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम कद्दू धोकर कर बारीक बारीक छिलके के साथ काट लेंगे

  2. 2

    मिर्ची, जीरा, अखा धनिया, लहसुन का मिक्सर के द्वारा पेस्ट बना लेंगे

  3. 3

    सबसे पहले हम कढ़ाई में दो-तीन चम्मच तेल डालेंगे उसे गर्म होने देंगे जैसे ही तेरे थोड़ा गर्म हो जाए उसमें हम थोड़ा जीरा, हींग, कड़ी पत्ता डाल देंगे उसके बाद जो पेस्ट बनाकर रखा है मिर्ची, जीरा अखा धनिया, लहसुन का, उसको डाल देंगे और उससे अच्छी तरह से धीमी आंच पर भून लेंगे जब हमारा मसाला तेल छोड़ने लग जाए तो जो हमने कद्दू काट के रखे हैं वह उसमें डाल देंगे स्वादानुसार नमक डाले और अच्छी तरह से मसाले के साथ मिला देंगे 5, 7 मिनट क उसे ढककर पकाएं

  4. 4

    इसके बाद ढक्कन निकालकर उसमें उसमें कोकम या अमचूर पाउडर और गुड़ मिला देंगे फिर उसमें फिर उसे ढक कर 5 से 7 मिनट तक पका लेंगे अब तैयार है हमारी खट्टी मीठी चटपटी कद्दू की सब्जी उसे एक बाउल में निकाल कर ऊपर से हरा धनिया से सजा देंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पुनम साहू
पर
नालासोपारा
मै एक शिक्षिका हूँ और मुझे कुछ नया करने की चाह है ।
और पढ़ें

Similar Recipes