बिना तले हुए कुरकुरे समोसे (bina tale huye kurkure samose recipe in HIndi)

Shefali jain
Shefali jain @cook_25643823
Bundi Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 सर्विंग
  1. 3 कप- मैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 चम्मच- बेकिंग पाउडर
  4. 3 बड़े चम्मच- तेल (मोयन के लिए)
  5. आलू का मसाला के लिए
  6. 4आलू उबले हुए
  7. स्वादानुसारनमक और मिर्च-
  8. 1/2 चम्मच- जीरा और राई
  9. 1 चुटकी- हींग
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1/4 चम्मच- हल्दी पाउडर और अमचूर
  12. 1/2 चम्मच- धनिया पाउडर
  13. 1/4 चम्मच- गरम मसाला
  14. 1 बड़ा चम्मच- तेल
  15. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बड़े बर्तन में मैदा,नमक और बेकिंग पाउडर को मिला कर छान लेंगे उसमें 3-4 बड़े चम्मच तेल डालकर मोयन लगा लेंगे और समोसे के लिए पानी की मदद से स्कत आटा लगा लेंगे(हम समोसे को बेक करेंगे तो मोयन थोड़ा ज्यादा लगेगा) अब आटे को 30 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे।

  2. 2

    अब एक कड़ाई में एक चम्मच तेल डालकर गरम कर लेंगे और उसमें हींग,जीरा,राई और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट पका लेंगे।अब इसमें मैश किए हुए आलू और सभी मसाला डालकर 3-4 मिनट पका लें और अंत में धनिया डाले।

  3. 3

    अब आटे की छोटी छोटी लोए तोड़ लेंगे और उसको बेल लेंगे। अब उसको 2 बराबर भाग में काट लेंगे और समोसे का आकार देते हुए उसमें मसाला भर देंगे।

  4. 4

    अब एक तरफ बड़ी कड़ाई या कूकर में रेत या नमक डाल कर 10 मिनट प्री हीट कर लेंगे और अब एक प्लेट को तेल से ग्रीस कर लेंगे और उसमें ये समोसे बना कर रख देंगे और समोसे पर मलाई को पतला कर के लगा देंगे।और अब उनको ढक कर 30-40 में तक बेक कर लेंगे(जरूरत लगे तो आप इनको पलट कर भी सैक सकते हैं)

  5. 5

    अब हमारे बेक समोसे तेयार है इनको धनिए की चटनी और इमली की चटनी के साथ सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shefali jain
Shefali jain @cook_25643823
पर
Bundi Rajasthan
https://instagram.com/rajasthanifood_lover?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==my recipe page 📃
और पढ़ें

Similar Recipes