टमाटर का चीला (पैनकेक)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

बहुत ही चटपटा ,कुरकुरा व हल्का खट्टापन लिए हुए होता है ये चीला।नाश्ते में खायें व टिफिन में भी डाल सकते हैं।
#Sep
#Tamatar

टमाटर का चीला (पैनकेक)

बहुत ही चटपटा ,कुरकुरा व हल्का खट्टापन लिए हुए होता है ये चीला।नाश्ते में खायें व टिफिन में भी डाल सकते हैं।
#Sep
#Tamatar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 2 टी स्पूनगेहूं का आटा
  3. 2छोटे प्याज
  4. 2बड़े टमाटर
  5. 4 टी स्पूनटमाटर सॉस
  6. आवश्यकतानुसार हरी मिर्च, हरा धनिया
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1-1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार सेकने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन, गेहूं का आटा, नमक,मिर्च पाउडर, टमाटर केचप, जीरा व हींग डाल कर अच्छी तरह मिलाएं।प्याज, टमाटर, हरी मिर्च व हरी धनिया को बहुत बारीक काट कर डाले व पानी से गाढा घोल बनाएं।

  2. 2

    गैस पर नॉनस्टिक तवा रख कर गरम करें और हल्का तेल लगाएं।उस पर दो बड़े चम्मच घोल डाल कर फैला दे।धीमी आंच पर दोनों तरफ तेल लगाकर करारा सेके।

  3. 3

    लीजिये तैयार हो गया टमाटर का पौष्टिक नाश्ता।टमाटर के चीले को बिना किसी दही व चटनी के भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes