भरवां बैंगन करी (Bharwan baingan curry recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#sep #tamatar
( वैसे इस तरह से भरवां बैंगन महाराष्ट्र मे बनाई जाती है पर मै थोड़ा अलग तरीका ऑर अलग स्वाद मे बनाई हूँ बहुत स्वादिष्ट सब्जी बनी हैं)

भरवां बैंगन करी (Bharwan baingan curry recipe in Hindi)

#sep #tamatar
( वैसे इस तरह से भरवां बैंगन महाराष्ट्र मे बनाई जाती है पर मै थोड़ा अलग तरीका ऑर अलग स्वाद मे बनाई हूँ बहुत स्वादिष्ट सब्जी बनी हैं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 लोग
  1. बैंगन भरावन की सामग्री -
  2. 250 ग्रामछोटी आकार के बैंगन
  3. 2 चमचभुनी मूंगफली पाउडर
  4. 1 छोटी चमच तिल
  5. 1 छोटी चमचनारियल पाउडर
  6. 1 छोटी चमच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चमच हल्दी
  8. 1 छोटी चमच अमचूर पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 छोटी चमच तेल
  11. तरी की सामग्री -
  12. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  13. 1बड़ी टमाटर
  14. 2लाल मिर्च साबुत
  15. 8-10लहसुन की कली
  16. 1 इंचअदरक
  17. 10दाने मूंगफली
  18. 1 छोटी चमच नारियल सूखी हुई या पाउडर
  19. 1 छोटी चमच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 छोटी चमच हल्दी पाउडर
  21. 1 छोटी चमच गोडा मसाला
  22. 1 छोटी चमच गरम मसाला
  23. 1 छोटी चमच धनीया पाउडर
  24. 1छोटी चमच साबुत जीरा
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 2 चमचतेल
  27. आवश्यकतानुसार बारीक हरी धनीया

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मे 1 छोटी चमच तेल डाले फिर मूंग फली के दाने, तिल सफेद वाली, साबुत लाल मिर्च, नारियल पाउडर को मीडियम आंच पर भूने फिर ठंडा होने पर मिक्सी मे बिना पानी के पिस ले फिर उसमे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और तेल डाले ऑर मिक्स करे

  2. 2

    फिर बैंगन को बीच से दो कट लगाये ऑर मिक्स किए हुए सूखे मसाले को बैंगन मे भरे थोड़ा दबा दे ताकि मसाला बाहर न निकले जैसा कि चित्र मे दिखाया गया है

  3. 3

    फिर एक पैन को गर्म करें फिर उसमे 1बड़ी चमच तेल डाले गरम होने पर बैंगन को धीमी आँच पर सेल्लो फ्राई कर लें

  4. 4

    ढककर पकाएं इससे बैंगन जल्द ही पक जाएगा बैंगन पक जाए तो उसे निकाल ले

  5. 5

    फिर से उसी पैन में1 चम्मच तेल डाले गरम होने पर प्याज़ लंबी कटी डाले फिर टमाटर, लहसुन की कली, अदरक को अच्छी तरह से भूने जब सब अच्छी तरह से पक जाए तो उसे ठंडा होने दें

  6. 6

    फिर उसमे भुनी मूंगफली के दाने नारियल पाउडर भुनी हुई मिलाए ऑर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मिक्सी मे बारीक पिस ले

  7. 7

    फिर से उसी पैन में या दूसरे पैन को गर्म करें उसमे 1 बड़ी चमच फिर से तेल डाले जीरा साबुत डाले ऑर पीसी हुई मसाले को डाले फिर उसमे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गोडा मसाला डालकार मिलाये. ऑर ढककर धीमी आँच पर मसाले को भूने,

  8. 8

    जब मसाले से तेल उपर दिखने लगे तो उसमे आवश्यकता नुसार पानी डाले नमक स्वादानुसार डाले ऑर मसाले को गाढ़ा होने तक पकाए फिर भरी हुई बैंगन को भी ग्रेवी मे डालकर 5 मिनट मीडियम आंच पर ढककर पकाए फिर हरी धनियां बारीक कटी हुई ऑर गरम मसाला डाले मिलाए 1 मिनट ऑर पकाए फिर गैस बंद कर दें

  9. 9

    तो हमारा भरवां बैंगन तरी तैयार है इसे रोटी या चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes